उत्तराखंड महापरिषद लखनऊ ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में किया पौधारोपण
अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर उत्तराखंडवासियों की प्राचीन एवं गौरवशाली संस्था उत्तराखंड महापरिषद लखनऊ के तत्वावधान में शनिवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत, पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
महान पर्यावरणविद अविजित योद्धा स्व. सुंदर लाल बहुगुणा तथा स्व. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष, उत्तराखंड महापरिषद जिन्होंने स्वयं को उत्तराखंड महापरिषद जिनकी छत्रछाया में पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन रूपी एक नवांकुर को वट वृक्ष के रूप में पुष्पित पल्लवित होने के लिए सदैव समर्पित किया।ऐसे महान विभूतियों की स्मृति में पीपल, नीम व बरगद के पेड़ लगाए गए।
कोरोना महामारी की भयावह स्थित के समय सभी को ऑक्सीजन की महत्ता समझ में आ गई है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनाें को खोया है। उनकी याद में ही एक-एक पौधे अवश्य लगाएं।
बीमारियों से लड़ने के लिए शुद्ध वातावरण आवश्यकता को देखते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण कराने की अपील भी की गई, जिससे सभी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। शुद्ध पर्यावरण बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाएगा।
if you have any doubt,pl let me know