- इन सभी ग्राम पंचायतों में वोटो की गिनती 11 मई को होगी, उसी दिन आएगी परिणाम
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव कराना भारी पड़ गया। कोराेना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर 99 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की मौत हो गई। वहीं, कई जिलों में मतदान कराने गए कर्मचारियों की कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गए। मतदान कर्मियों की चुनाव के दौरान मौत भी हो गई।
अब राज्य निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किए हैं, जो चौंकाने वाले हैं। पंचायत चुनाव के दौरान प्रदेश भर में ग्राम प्रधान पद के 99 प्रत्याशियों की मौत हो गई। इसलिए इन सभी 99 ग्राम पंचायतों में रविवार को चुनाव आयाेग ने मतदान कराया। आज हुए मतदान के वोटों की गिनती 11 मई को कराई जाएगी।
जिन 99 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की मौत हुई है उनमें से कितने की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है। इन सभी 32 जिलों की 99 ग्राम पंचायतों में रविवार 9 मई को चुनाव कराया गया। जहां रविवार को वोटिंग हुई है, वहां वोटों की गिनती 11 मई को होगी।
मृतक प्रत्याशियों का जिलेवार विवरण
कुशीनगर - 11, एटा - 1, गोरखपुर - 1, ललितपुर - 1, भदोही - 3, बाराबंकी - 7, फिरोजाबाद - 2, कौशांबी - 4, मुजफ्फरनगर - 1, वाराणसी -1, बहराइच - 7, औरैया - 3, जालौन - 2, मिर्जापुर - 4, बांदा - 4, उन्नाव- 8, बलिया - 6, सीतापुर - 1, अमेठी - 3, हमीरपुर - 1, संभल -2, सिद्धार्थ नगर - 1, कानपुर देहात - 2, मऊ - 2, अंबेडकर नगर - 1, कासगंज - 2, सोनभद्र - 5, बस्ती - 3, बुलंदशहर - 4, फर्रुखाबाद - 2, मुरादाबाद - 3, अलीगढ़ - 2
if you have any doubt,pl let me know