- लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने नहीं किया है निरस्त
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का साया रेलवे पर पड़ने लगा है। ट्रेनों के संचालन में यात्रियों की कमी बाधा बन रही है। यात्रियों की घटती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने 9 मई से 29 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। हालांकि लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रसे पूर्व की भांति चलती रहेगी। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी को छोड़कर अन्य ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की घटती संख्या की वजह से रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। बोर्ड की ओर से नौ मई से 29 ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। इसमें शताब्दी, दुरंतो, राजधानी समेत प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इसमें लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 2003/2004 शताब्दी एक्सप्रसे शामिल नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ 29 मई से भी रेलवे कई गाड़ियों को निरस्त करने जा रहा है।
14 ट्रेनों के 13 मई तक आज से बढ़ेंगे फेरे
रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों के फेरों में शुक्रवार से 13 मई तक वृद्धि करने का निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 09129 बड़ोदरा से दानापुर 10 मई को एवं वापसी में 09130 ट्रेन दानापुर से बड़ोदरा 11 मई को चलेगी। इसी तरह 09467 अहमदाबाद से दानापुर नौ मई एवं वापसी 09468 दानापुर से अहमदाबाद 11 मई को करेगी। वहीं, 09061 बांद्रा से बरौनी 10 मई एवं 09062 बरौनी से बांदा 13 मई को वापसी करेगी। इसी तरह 09181 बांद्रा से दानापुर 11 मई एवं वापसी 09182 दानपुर से बांद्रा 13 मई को करेगी। वहीं, 09035 मुंबई से मडुवाडीह 11 मई को एवं वापसी 09036 मडुवाडीह से दादर 13 मई को करेगी। इसी तरह 09123 बांद्रा से गाजीपुर 10 मई एवं वापसी 09124 गाजीपुर से वालसाड 12 मई को करेगी और 09501 ओखा से गुवाहाटी 7 मई को व वापसी 09502 गुवाहाटी से ओखा के लिए 10 को करेगी।
if you have any doubt,pl let me know