Prarabdh Dharm-Aadhyatm : आज का पंचांग एवं व्रत-त्योहार (21 मई, 2021)

0
दिनांक : 21 मई 2021, दिन : शुक्रवार


विक्रम संवत : 2078 (गुजरात - 2077)


शक संवत : 1943


अयन : उत्तरायण


ऋतु : ग्रीष्म


मास : वैशाख


पक्ष : शुक्ल


तिथि - नवमी सुबह 11:10 तक तत्पश्चात दशमी


नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 03:23 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी

 

योग - हर्षण रात्रि 09:10 तक तत्पश्चात वज्र


राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:35 तक


सूर्योदय : प्रातः 06:00 बजे


सूर्यास्त : संध्या 19:10 बजे


दिशाशूल - पश्चिम दिशा में


विशेष:नवमी को लौकी का सेवन करना वर्जित है।


पंचक


01 जून रात्रि 3.57 बजे से 05 जून रात्रि 11.27 बजे तक


28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक


व्रत-त्योहार विवरण


एकादशी


23 मई, रविवार : मोहिनी एकादशी


06 जून, रविवार : अपरा एकादशी


21 जून, सोमवार : निर्जला एकादशी


प्रदोष


24 मई, सोमवार : सोम प्रदोष व्रत


07 जून, सोमवार : सोम प्रदोष व्रत


22 जून, मंगलवार : भौम प्रदोष


अमावस्या


11 मई, मंगलवार : वैशाख अमावस्या


10 जून, बृहस्पतिवार : ज्येष्ठ अमावस्या


पूर्णिमा


26 मई, बुधवार : बुद्ध पूर्णिमा


 करोडो गौ दान का फल

सात धामों में द्वारका धाम। मोक्षदायी नगरियों में
अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:। और पश्चिम की तरफ सिर करके जो  द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है।


वास्तु शास्त्र

किचन में दवाईयां रखने की आदत वास्तु के अनुसार बिलकुल गलत मानी जाती है। ऐसा करने से लोगों की सेहत में उतार-चढाव बना रहता हैं।    

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top