Prarabdh Dharm-Aadhyatm : आज का पंचांग एवं व्रत-त्योहार (19 मई, 2021)

0

दिनांक : 19 मई 2021, दिन : बुधवार


विक्रम संवत : 2078 (गुजरात - 2077)


शक संवत : 1943


अयन : उत्तरायण


ऋतु : ग्रीष्म


मास : वैशाख


पक्ष : शुक्ल


तिथि : सप्तमी दोपहर 12:51 तक तत्पश्चात अष्टमी


नक्षत्र : अश्लेशा शाम 03:48 तक तत्पश्चात मघा


योग : ध्रुव 20 मई रात्रि 01:10 तक तत्पश्चात व्याघात


राहुकाल : दोपहर 12:35 बजे से दोपहर 02:14 बजे तक


सूर्योदय : प्रातः 06:00 बजे


सूर्यास्त : संध्या 19:10 बजे


दिशाशूल : उत्तर दिशा में


व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (दोपहर 12:51 बजे से 20 मई सूर्योदय तक)

पंचक


01 जून रात्रि 3.57 बजे से 05 जून रात्रि 11.27 बजे तक


28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक


व्रत-त्योहार विवरण


एकादशी


23 मई, रविवार : मोहिनी एकादशी


06 जून, रविवार : अपरा एकादशी


21 जून, सोमवार : निर्जला एकादशी


प्रदोष


24 मई, सोमवार : सोम प्रदोष व्रत


07 जून, सोमवार : सोम प्रदोष व्रत


22 जून, मंगलवार : भौम प्रदोष


अमावस्या


11 मई, मंगलवार : वैशाख अमावस्या


10 जून, बृहस्पतिवार : ज्येष्ठ अमावस्या


पूर्णिमा


26 मई, बुधवार : बुद्ध पूर्णिमा


व्रत पर्व महात्म्य 


श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती)


विशेष

 

तुलसी के बीज का चमत्कार


तुलसी के बीज पीसकर रखो। एक चुटकी बीज रात को भिगा दो। सुबह खा लो। इससे पेट की तकलीफ़ भागेगी। यादशक्ति बढेगी। बुढ़ापे की कमजोरी से बचोगे। heart attack नहीं होगा। High Blood Pressure भी नहीं होगा।

         
वास्तु शास्त्र

यदि घर में लक्ष्मीजी की फोटो लगानी हो तो ऐसी फोटो लगाए, जिसमें वे बैठी हुई हों। जिस फोटो में लक्ष्मीजी खड़ी हुई दिखाई देती हैं,  वह फोटो घर में लगाने से बचना चाहिए।
         
भूख नहीं लगती हो तो

भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है। स्वास्थ्य बढ़िया रहता है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top