Daughter of late former minister Haji Riaz dies from Corona : दिवंगत पूर्व मंत्री हाजी रियाज की पुत्री की कोरोना से मौत

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, पीलीभीत


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है। हर आम और खास उसकी चपेट में आकर बेहाल है। इसी क्रम में पीलीभीत के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता हाजी रियाज अहमद की बेटी रुकैया आरिफ का सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया। इससे पहले 29 अप्रैल को कोरोना के संक्रमण से उनके पिता पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद की मृत्य हो गई थी।


रुकैया आरिफ जिला पंचायत वार्ड सदस्य पद से सपा समर्थित प्रत्याशी थीं। पिता हाजी रियाज अहमद के साथ वह चुनाव प्रचार में लगीं थीं। चुनाव प्रचार के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हो गई। जब जांच कराई तो 24 अप्रैल को दोनों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उनकी तबीयत को देखते हुए पहले पीलीभीत में भर्ती कराया गया। फिर वहां से बरेली के अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।


रुकैया आरिफ सपा सरकार के समय जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी थीं। इस बार भी सदस्य पद का चुनाव लड़ा। सोमवार को वोटों की गिनती चल रही थी। इसी दौरान चुनाव परिणाम आने से से पहले उनकी सांसें थम गईं।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top