TB Aarogya Sathi App : टीबी आरोग्य साथी एप मरीजों का बनेगा मददगार

0

  • मरीजों को इलाज व अन्य जानकारी मिलने में होगी आसानी
  • केंद्र सरकार ने लांच किया मोबाइल एप, अब होगी सहूलियत



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


टीबी मुक्त भारत अभियान में अब ‘टीबी आरोग्य साथी’ एप काफी मददगार साबित होगा। इसके जरिए टीबी रोग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। क्षय रोगी अपने इलाज से लेकर सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद की जानकारी को ट्रैक कर सकेंगे।


केंद्र सरकार ने टीबी आरोग्य साथी एप जारी किया है । यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा, जहां टीबी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध होगी। इसकी सहायता से जिस टीबी के मरीज का उपचार चल रहा होगा, वह यूजर आई डी की सहायता से लॉग इन करके अपना ट्रीटमेंट भी ट्रैक कर सकते हैं।


जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एपी मिश्रा ने बताया कि एप के माध्यम से टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंचने और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टीबी से संबंधित समस्त जानकारी, टीबी जांच एवं उपचार की नजदीकी सुविधा, टीबी के जोखिम का आकलन करने के लिए स्क्रीनिग टूल, पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श प्राप्त किया जा सकता है, जिससे इलाज आसान हो जाएगा।


टीबी आरोग्य साथी एप का ऐसे करें इस्तेमाल


जिला क्षय रोग कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना ने बताया कि एप एंड्रायड और आईओएस दोनो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर टीबी आरोग्य साथी सर्च कीजिए, इंस्टॉल पर क्लिक कीजिए। एप इंस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिए और रजिस्टर नाउ पर क्लिक कीजिए। एप लोकेशन, ब्लूटूथ समेत कुछ परमिशन के लिए कहेगा, सभी को एलाऊ कर दीजिए। अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन कीजिए। अब अपना नाम, उम्र, प्रोफेशन भरना होगा। इसके बाद एप मोबाइल पर एक्टिवेट हो जाएगा।


एप के जरिए मिलेंगी यह सुविधाएं


टीबी के जुड़े हर तरह के सवाल पूछ सकते।

बीमारी के लक्षण एवं उससे बचाव के उपाए।

बीमारी के प्रभाव के बारे में पता कर सकते।

टीबी मरीजों के पोषण के बारे में जानकारी।

मरीज अपने इलाज के बारे में पता कर सकते।

खाते में आने वाली राशि के बारे में जानकारी।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top