- 104 स्वस्थ हुए हैं, 96 का होम आइसोलेशन पूरा एवं आठ कोविड हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज
- एक माह में ही कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर हो गए 3276, अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। खुद ही रोजाना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया बना रहा है। शनिवार को कानपुर में एक दिन में कोरोना संक्रमित सात ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। वहीं, एक दिन में रिकॉर्ड 679 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 104 स्वस्थ हुए हैं, जिसमें से 96 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित हुए, जबकि आठ संक्रमित कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3276 पहुंच गई है, जिससे अब अस्पतालों में संक्रमितों को बेड नहीं मिल रहे हैं।
सीएमओ कार्यालय से शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के हर क्षेत्र में संक्रमित मिलने लगे हैं। 679 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 36,872 हो गई है। उसमें से 8936 कोविड हॉस्पिटल से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए, जबकि 23776 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित किए गए हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 884 दम तोड़ चुके हैं।
इन क्षेत्रों में फैला संक्रमण
परमपुरवा, घाटमपुर, गीता नगर, आईआईटी, खपरा मोहाल, चकेरी, टीपी नगर, सजारी, हरजिंदर नगर, आलमपुर, इंद्रानगर, गोविंद नगर, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर, शारदा नगर, विनायकपुर, सराेजनी नगर, जूही, कल्याणपुर, विकास नगर, मिर्जापुर, लाटूश रोड, बिल्हौर, तिलक नगर, गोपालपुर, रामादेवी, रतनलाल नगर, शास्त्री नगर, केशव नगर, आजाद नगर, रावतपुर, लखनपुर, साकेत नगर, दबौली, कौशलपुरी, आनंदपुरी, अशोक नगर, पत्रकारपुरम, सिविल लाइंस, यशोदा नगर, स्वरूप नगर, बर्रा, आेम पुरवा, उस्मानपुर, विष्णुपुरी, बर्रा विश्व बैंक, परमट, गुमटी नंबर पांच, राम बाग, हंसपुरम, रंजीत नगर, लालबंगला, पनकी, जाजमऊ, काकादेव एवं विजय नगर।
इन क्षेत्रों के संक्रमितों की मौत
गुजैनी के 64 वर्षीय बुजुर्ग, अशोक नगर के 74 वर्षीय बुजुर्ग, बर्रा निवासी 70 वर्षीय महिला, गुजैनी निवासी 26 वर्षीय युवती, गिलिस बाजार निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग, किदवई नगर निवासी 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति, शास्त्री नगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
if you have any doubt,pl let me know