- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने दी अनुमति
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। जहां एक ओर तेजी से नए कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गंभीर संक्रमितों की सांसें थम रही हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से विषम परिस्थितयां उत्पन्न हो गईं हैं। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इन हालात को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की समाप्ति यानी 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। बेसिक शिक्ष मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों को अब 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्रॉक होम की अनुमति प्रदान कर दी गई है। सभी शिक्षक वर्क फ्राॅम होम रहेंगे।
प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई तक शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र वर्क फ्रॉम होक रहकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले वर्क फ्रॉक होम की अनुमति 30 अप्रैल तक ही थी। उसे बढ़ाकर अब 20 मई तक कर दिया गया है।
if you have any doubt,pl let me know