Covid in Kanpur, Record Covid Patients : कानपुर में कोरोना संक्रमितों का मौत का आंकड़ा एक हजार पार, 1982 नए संक्रमित

0

  • कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 14,471 
  • अब तक कोरोना से 1019 तोड़ चुके हैं दम 



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो चुका है। कोरोना संक्रमित रोजाना 1500 से ऊपर मिल रहे हैं। बुधवार को कोरोना से जहां 16 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा एक हजार पार करते हुए 1019 पर पहुंच गया है। वहीं, 1982 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 14,471 हो गई है।



सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक हैलट में दो कोरोना संक्रमितों की मौत पहले हुई थी, लेकिन उनका डाटा पोर्टल पर विलंब से अपलोड किया गया है, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 संक्रमितों की मौत हो गई। उसमें श्याम नगर निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग व 74 वर्षीय महिला, रमईपुर निवासी 75 वर्षीय पुरुष, किदवई नगर निवासी 66 वर्षीय व 60 वर्षीय वृद्धा और 44 वर्षीय पुरुष, कल्याणपुर निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग, अशोक नगर निवासी 73 वर्षीय वृद्धा, बर्रा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग व 34 वर्षीय महिला, लाल बंगला निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग, गोविंद नगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, नौबस्ता निवासी 64 वर्षीय वृद्धा एवं मसवानपुर निवासी 51 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। उसमें से नौ कोरोना संक्रमित की मौत हैलट अस्पताल एवं पांच संक्रमितों ने रामा मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना के संक्रमण को मात देने में 19 मरीज कामयाब हुए हैं, जबकि 810 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित किए गए।


जिले में कोरोना संक्रमित 52718


जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52718 हो गई है। उसमें कोविड हॉस्पिटल से 9159 स्वस्थ होकर जा चुके हैं, जबकि 28069 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ हुए। इस तरह जिले में अब तक 37,228 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के सक्रिय केस 14471 हो गए हैं, जबकि 1019 कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top