- कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप, कराह रहा है पूरा प्रदेश
- बेकाबू हुए वायरस के संक्रमण से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई
- गंभीर संक्रमितों को नहीं मिल रहा बेड, अस्पतालों में ऑक्सीजन व दवाइयां नहीं
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से उत्तर प्रदेश कराह उठा है। कोरोना वायरस के बेकाबू हुए संक्रमण से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में न ऑक्सीजन है और न ही दवाइयां हैं। ऐसे हालात में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहे हैं।
इन शहरों में बेकाबू हालात
प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और मेरठ जैसे बड़े शहरों में महामारी से हालात बिगड़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश के कुल मामलों में से 10 प्रतिशत संक्रमित उत्तर प्रदेश से हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3.14 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 9,76,765 हो गई है, उसमें से कोरोना के सक्रिय केस 259810 हैं।
22 फरवरी को सामने आए थे 75 केस
प्रदेश में 22 फरवरी को महज 75 कोरोना संक्रमित सामने आए थे। अप्रैल में पांच दिन के दैनिक औसत संक्रमितों की संख्या सात हजार तक बढ़ने में सिर्फ चार दिन लगे हैं। महामारी की पहली लहर के दौरान छह महीने में ऐसी वृद्धि हुई थी। उत्तर प्रदेश में महामारी की पहली लहर के दौरान 11 सितंबर 2020 को दैनिक मामलों को 7016 के चरम तक पहुंचने में 180 दिन यानी छह महीने लगे थे। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 22 फरवरी 2021 को 75 मामले सामने आए थे। उसके बाद अगले 48 दिनों में, पांच दिवसी दैनिक औसत मामले बढ़कर 7000 हो गए।
देश के कुल संक्रमितों में से 11 प्रतिशत यूपी से
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट के बाद यूपी देश का दूसरा सबसे बड़ा प्रभावित राज्य बन गया है। अप्रैल में यूपी में 3,96,176 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जो देश के कुल संक्रमितों का 9 प्रतिशत था। उसके बाद 23 अप्रैल को यूपी में देश के कुल संक्रमितों में से 11 प्रतिशत दर्ज किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में 2,59810 सक्रिय केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 10 राज्यों में 76 प्रतिशत से अधिक नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। उसमें उत्तर प्रदेश में 34379 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश के तीसरे सबसे बड़े प्रभावित राज्य के रूप में दिल्ली सामने आया है। जहां पिछले 24 घंटे में देश में 3.14 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में नए केस की कुल संख्या 976765 हो गई है, जिसमें से सक्रिय केस 259810 हैं।
लखनऊ में सर्वाधिक केस
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक केस सामने आ रहे हैं। लखनऊ में 5,239, प्रयागराज में 2013 और वाराणसी में 1813 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में मेरठ में 1684 नए केस सामने आए हैं। इसी तरह चंदौली में 713, मुरादाबाद में 870, झांसी में 823 और गोरखपुर में 1136 नए लाेगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
if you have any doubt,pl let me know