- ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण के भारतीय स्ट्रेन से पीड़ित अब तक 103 संक्रमित सामने आए
प्रारब्ध न्यूज डेस्क, नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो चला है। रोजाना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बेकाबू होते हालात को देखते हुए कई देश अब भारत की उड़ानें रद करने पर मंथन कर रहे हैं। वहीं, भारत में कोरोना के बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन ने भारत से आने वालों को रेड लिस्ट में डाल दिया है।
भारत से ब्रिटेन जाने वालों को होटल में अलग 10 दिन तक क्वारंटीन रहना अनिवार्य कर दिया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इस बात की पुष्टि भी की है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण के भारतीय स्ट्रेन से पीड़ित होने के अब तक 103 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से अधिकतर विदेश से लौटे यात्रियों से संबंधित हैं। इसलिए सरकार ने विदेश यात्रा से लौटने वालों को 10 दिन के लिए होटल में क्वारंटीन रखने का निर्णय लिया है।
if you have any doubt,pl let me know