- जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की आमजन से की है अपील
- एडीएम न्यायिक एवं एडीएम सिविल सप्लाई ने भी जारी किए हैं वीडियो संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 11 से लेकर 13 अप्रैल के बीच घोषित किए गए टीका उत्सव को सफल बनाने की तैयारी में शासन-प्रशासन पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है। जिलाधिकारी ने आमजन से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। वहीं, एडीएम न्यायिक सुशीला अग्रवाल एवं एडीएम सिविल सप्लाई डॉ. बसंत लाल ने वीडिया संदेश जारी कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने का अनुरोध किया है, जिससे कोरोना टीका उत्सव को सफल बनाया जा सके।
जिलाधिकारी आलोक तिवारी का कहना है कि शहर के सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां वैक्सीन लगाई जाएगी। इन सेंटरों की सूची भी जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों की सूची अपने ट्विटर अकाउंट एवं कानपुर नगर की एनआईसी की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दी है। जिलाधिकार ने स्पष्ट किया है कि यह सूची सिर्फ 11 अप्रैल 2021 के लिए मान्य होगी।
इन सरकारी सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का हैलट अस्पताल, उर्सला अस्पताल, डफरिन अस्पताल, केपीएम हॉस्पिटल, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरी कल्याणपुर, मसवानपुर, रावतपुर, नानकारी, मिर्जापुर, अर्मापुर, गुजैनी, जागेश्वर अस्पताल, जय प्रकाश नगर, जरौली, जूही, बर्रा, ग्वालटोली, ग्वालटोली मेटरिनटी विंग, जाजमऊ, हरिजंदर नगर, किदवई नगर, लालपुर, धरीपुरवा, गंगापुर, नौबस्ता, बीएन भल्ला, चाचा नेहरू, अनवरगंज, रायपुरवा, ज्योरा, नवाबगंज, सीमामऊ, हिमायुबाग, नेहरूर नगर, दर्शनपुरवा, रामबाग, कैंट, कृष्णा नगर, आईआईटी, पुलिस अस्पताल, एसएडी हरजिंदर नगर, पीएसी हॉस्पिटल, लोका अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, चौबेपुर, शिवराजपुर, बिल्हौर, ककवन, सरसौल, बिधनू, पतारा, भीतरगांव, घाटमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिठूर, सुरार, सचेंडी, मंधना, पनकी, भौती, पीएचसी हेल्थ सेंटर कानपुर विश्वविद्यालय, हाथीपुर, डयोढ़ी घाट, पाली, सीसूपुर, सिकठिया, नर्वल, मेहरबान सिंह का पुरवा, कठारा, गुजैनी, मझावन, उत्तरीपुरा, नानामऊ, मकनपुर, सैबसु, अरौल, ढुढवा, जमौली, मुस्ता, आटी, बीरामऊ, राजारामपुर, बनसठी, तरी, पाठकपुर, औराहरतहरपुर, विषधन, बरीपाल, बीबीपुर, कोटरा मकरंदपुर, कोरिया, रेवाना, श्योढारी, गिरसी, इटरा, कैथा, बरईगढ़, कुडनी, अमौर।
इन प्राइवेट सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, मधुलोक हॉस्पिटल, रीजेंसी हॉस्पिटल, डॉ. जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, न्यू लीलामणि हॉस्पिटल, मधुराज हॉस्पिटल, कानपुर मेडिकल सेंटर, चांदनी हॉस्पिटल, कृष्णा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, टौरस हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कॉलेज, गुरुतेग बहादुर हॉस्पिटल, वेदांता हॉस्पिटल एवं पनेशिया हॉस्पिटल।
if you have any doubt,pl let me know