Corona Vaccine : आलोचना के बाद जागी सरकार, बोली- कोरोना वैक्सीन की कीमतें कम करें दोनों कंपनियां

0

  • सरकार बोली- सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड एवं भारत बायोटेक कोवैक्सीन की कीमतें कम करे
  • कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में वैक्सीन का मूल्य निर्धारण नए सिरे से करने पर चर्चा



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली


देश में उपलब्ध कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए अलग-अलग कीमतें निर्धारित किए जाने पर सरकार चौतरफा घिर गई थी। विभिन्न राज्यों ने केंद्र सरकार की आलोचना शुरू कर दी थी। कोरोना महामारी संकट के इस दौर में मुनाफाखोरी पर आपत्ति जताने लगे थे। चहुंओर आलोचना के बाद केंद्र सरकार जागी है। दोनों कंपनियों को वैक्सीन की कीमतें कम करने के लिए कहा है।



केंद्र सरकार ने सोमवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशन से कहा है कि वे अपने कोविड-19 वैक्सीन की कीमतें घटाएं। देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में मुनाफे के बजाए, इस संकट से उबरने के लिए सरकार का सहयोग करें। इन दोनों कंपनियों से अपनी-अपनी वैक्सीन की कीमतें कम करने पर विचार करने के लिए कहा गया है।



कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। इसमें कोरोना वैक्सीन का मूल्य निर्धारण नए सिरे के मसले पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीन निर्माता दोनों कंपनियां अपनी-अपनी वैक्सीन के संशोधित मूल्य निर्धारण के साथ सरकार को अवगत कराएंगी।


हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशन ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की है। इसी प्रकार कंपनी ने निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की कीमत 1200 रुपये प्रति डोज निर्धारित की है।


वहीं, पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दर भी अलग-अलग निर्धारित की है। राज्य सरकारों को वैक्सीन 400 रुपये प्रति खुराक की दर से उपलब्ध कराएगी। इसी तरह निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की कीमत 600 रुपये प्रति डोज निर्धारित की है।


केंद्र सरकार को मिलेगी 150 रुपये प्रति डोज


भारत बायोटेक इंटरनेशन ने अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपनी वैक्सीन कोविशील्ड केंद्र सरकार को प्रति डोज महज 150 रुपये में उपलब्ध कराने की बात कही है। इसको लेकर कई राज्यों ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया में भी सरकार की आलोचना होने लगी थी।


संकट है, मुनाफाखोरी का समय नहीं


दोनों कंपनियों की कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों पर कई राज्यों ने आपत्ति जताई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह संकट का समय है, मुनाफाखोरी का नहीं। केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के विस्तार की घोषणा की है। एक मई से 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों काे वैक्सीन लगाई जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top