प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव यानी शहर कोतवाल के दर्शन किए। वहां मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ जी से देश की उन्नति और समाज के कल्याण का वरदान मांगा है।
भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहली बार आए हैं। काशी में भाजपा अध्यक्ष के पहले दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिला। दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज दर्शन पूजन के बाद मुझे भगवान के आशीर्वाद से स्फूर्ति और ताकत मिली है।
इसे देश की उन्नति और समाज कल्याण के लगाया जाएगा। साथ ही पीएम मोदी की जनकल्याण की जितनी योजनाएं हैं। उन सभी योजनाओं को जन-जन तक कैसे पहुँचाया जाए इस पर पार्टी काम करेगी। वहीं, दर्शन के बाद जेपी नड्डा ने काल भैरव मंदिर के बाहर बनारसी कचौड़ी और जलेबी का स्वाद भी चखा।
if you have any doubt,pl let me know