- मुरादाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश में 10 महानगर पहले ही स्मार्ट सिटी बनाए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार सात और महानगरों को स्मार्ट सिटी घोषित करेगी। प्रदेश सरकार की इस पहल से स्मार्ट सिटी की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी। यह बातें मंगलवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहीं। वे यहां 22 करोड़ 39 लाख रुपये लागत से विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। #smartcity#up#muradabad#centralgovenrment
पत्रकारों से बातचीत में टंडन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित स्मार्ट सिटी के लिए 100 करोड़ रुपया हर साल मिलना शुरू हो चुका है। इसमें 50 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 50 करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार का हिस्सा होगा जो उसे देना होगा। स्थानीय निकाय के सामने दो चुनौती हैं। एक निकायों का सीमा विस्तार और जो नए नगर पंचायत घोषित हुए हैं, उनमें विकास कार्य कराना है। #smartcity#up#muradabad#centralgovenrment
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नगर निगम के
विकास कार्यों का समीक्षा की। महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम में बेहतर काम करने वाली 18 सफाई मित्रों को सम्मानित किया। #smartcity#up#muradabad#centralgovenrmentस्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे गए 20 कूड़ा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई। समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन स्मार्ट सिटी विद्यालय, गोशाला व ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करने निकले हैं। #smartcity#up#muradabad#centralgovenrment
if you have any doubt,pl let me know