- महानिदेशक रेल सुरक्षा बल ने अमित कुमार राय को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- बिहार के बक्सर जिले के हैं निवासी, आरपीएफ क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर लखनऊ में तैनाती
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय |
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का...
कवि की यह पंक्तियां तेजतर्रार छवि वाले आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार राय पर सटीक बैठती हैं। उनकी कार्य प्रणाली एवं अपराध पर पैनी नजर की वजह से कम समय में ही होनहार अधिकारियों में शुमार हो गए हैं। अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए इस बार दोहरा सम्मान पाकर सुर्खियों में हैं। उन्हें महानिदेशक रेल सुरक्षा बल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें ट्रेनों के माध्यम से मानव तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा एवं सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर ट्रेनों में चोरी और लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने जैसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दोहरे सम्मान से नवाजा गया है। RPF Inspector Amit Rai of Lucknow gets double honor
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में बतौर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर लखनऊ में तैनाती के बाद से ही अमित कुमार राय कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। ट्रेनों के जरिए मानव तस्करी हो अथवा चोरी और लूट की वारदात करने वाले गिराह। उनकी उनकी पैनी नजर से बच नहीं पाते हैं। RPF Inspector Amit Rai of Lucknow gets double honor
बलिया में भी रही तैनाती
लखनऊ में तैनाती से पहले अमित बलिया में बतौर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षण के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। वहां उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई। ट्रेनों में लगातार चेन पुलिंग की घटनाएं अथवा चोरी व लूट की वारदातें, उन्होंने योजनाबद्ध ढंग से उस पर काम किया। ऐसे गिरोह काे धैर्यपूर्वक चिन्हित किया। उसके बाद उनका खुलासा किया। इन गिरोह के सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। पूरी प्लानिंग से की गई कार्रवाई से चेन पुलिंग की घटनाओं पर अंकुश लगा और वारदातें भी कम होती चली गईं। RPF Inspector Amit Rai of Lucknow gets double honor
नौकरी दिलाने के बहाने मानव तस्करी
पूर्वांचल के भाेले-भाले गरीब बच्चों को कर्नाटक में नौकरी दिलाने के बहाने यहां से ले जाकर मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ जंक्शन पर ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा। उसकी एक-एक कड़ी जोड़ते हुए पूरे गिरोह का खुलासा किया। वहीं, ट्रेनों में सीआरपीएफ की वर्दी पहन कर चोरी और लूट की वारदात करने वाले अपराधी गिरोह को बेनकाब कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई। RPF Inspector Amit Rai of Lucknow gets double honor
कामयाबी पर मिली बधाई
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय |
कृपया खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
मोबाइल नंबर : 8004448868
if you have any doubt,pl let me know