Ntpc Dadri Working Committee Meeting : एनटीपीसी प्रबंधन ने समस्याएं नहीं सुलझाईं तो होगा विरोध प्रदर्शन

0

  • एनटीपीसी मजदूर महासंघ की दो दिवसीय कार्यकारिणी मीटिंग में मजदूरों ने भरी हुंकार



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, गाजियाबाद


भारतीय मजदूर संघ (भामस) के अखिल भारतीय राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा एवं भामस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पब्लिक सेक्टर प्रभारी एवं एनटीपीसी के नए सेंट्रल लीडर एस मलेशम (बीएमएस) का प्रथम पहली बार रविवार को कर्मचारी विकास केंद्र ट्रेनिंग सेंटर एनटीपीसी दादरी आए। इस दौरान एनटीपीसी मजदूर महासंघ की दो दिवसीय कार्यकारिणी मीटिंग में भामस के राष्ट्रीय मंत्री रामनाथ गनेशे का मार्गदर्शन सभी पावर स्टेशनों से आए पदाधिकारियों मिला। इसकी अध्यक्षता महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष आरके साहू एवं संचालन अशोक कुमार ने किया।



नए सेन्ट्रल लीडर एस मलेशम के निर्देश पर एनटीपीसी कर्मचारियों की समस्याओं पर चचा का निर्णय लिया गया। कहा, एनटीपीसी प्रबंधन कर्मचारियों की समस्याओं को नहीं सुलझाता है तो भामस सभी पावर स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन एवं आंदोलन करेगा। कार्यसमिति में प्रस्ताव पास किया गया।


कहा गया कि पिछले बोनस वार्ता के दौरान प्रबंधन ने धोखे में रखकर कर्मचारियों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। अब (पीबीटी ) प्रॉफिट विफोर टैक्स में 5 फीसद लाभांश बराबर लिया जाएगा। अन्यथा महारत्न कंपनी की तरह पीआरपी दिया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों के लंबित 2020 के डीपीसी को जल्द शुरू किया जाए। वे कर्मचारी जिनकी नौकरी 5 वर्ष से कम है, उनका अपने ही पावर स्टेशनों में E-2 बनाया जाए। कर्मचारियों को एसएलपीएस के लिए तीन ग्रेड बनाकर इन्क्रीमेंट का लाभ दिया जाए।



दूसरे दिन के सत्र में एनटीपीसी के पूर्व सेंटर लीडर अमरनाथ डोगरा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भामस के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा एवं विशिस्ट अतिथि एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक कोल एवं गैस डी दास मौजूद रहे। अभिनन्दन समारोह में दादरी के मानव संसाधन प्रभारी केएस मूर्ति, नए सेंट्रल लीडर एस मलेशम, एडिशनल सेंट्रल लीडर (एनबीसी) आरएन गनेशे, कार्यवाहक अध्यक्ष आर के साहू, महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार एवं एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी के महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, बलराज सिंह, यूनिट के उपाध्यक्ष एवं जिलामंत्री गौतम बुद्ध नगर अमर कान्त सिंह, उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, ठेका श्रमिक संघ दादरी के अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री अवनीश प्रताप, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top