जवां थाना क्षेत्र के गांव बाजगड़ी में गुरुवार सुबह तब दहशत फैल गई जब एक महिला का शव घर के बाथरूम में लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
खुर्जा के सिकंदरपुर निवासी वेदवती की शादी हरीशचंद्र निवासी गांव बाजगढी के साथ हुई थी। हरीशचंद्र मजदूरी करके परिजनों का पालन पोषण करता है। ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की रात दंपति में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
गुरुवार सुबह वेदवती का शव घर के शौचालय पर जंगले से लटका हुआ मिला। हरीश चंद्र ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की और मायके पक्ष के लोगों को भी बुलवा लिया। मायके पक्ष से आए मृतका देवबती के भाई संजय ने युवती के पति पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ जवां ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कहा जाता है कि महिला ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है।
if you have any doubt,pl let me know