Magic Show By Magician OP Sharma देखते-देखते लड़की बन गई भालू, हवा में उड़ने लगा जादूगर

0

  • जादूगर ओपी शर्मा के मंच पर चिंघाड़ते और धमा-चौकड़ी मचाते नजर आते हैं डायनासोर



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


जादूगर ओपी शर्मा का जादू शहरवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों की दादा-नानी के सुनाए किस्से-कहानियों के डायनासोर जादूगर ओपी शर्मा के मंच पर चिंघाड़ते और धमा-चौकड़ी मचाते नजर आते हैं। देखते ही देखते लड़की भालू बन गई और अचानक हवा में जादूगर उड़ने लगा। हर तरफ उनके इस तरह के जादू की चर्चा है। शहर से लेकर गांव-देहात के दूर दराज से बड़े, बूढ़े, बच्चे सभी जादू देखने के लिए उमड़ रहे हैं। Magic Show By Magician OP Sharma


देश के प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा की जादूगरी का बच्चे से लेकर बढ़े भरपूर आनन्द उठा रहे हैं। फुर्सत में नानी-दादी से दुनियां के सबसे खतरनाक जानवर डायनासोर के चर्चे सुनने और टीवी के जियोग्राफी चैनल में देखने वाले बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता जब जादूगर ओपी शर्मा के जादुई करिश्मों के बीच मंच पर डायनासोर प्रकट हो जाते हैं। जीवंत डायनासोर चिंघाड़ते हुए दर्शकों की तरफ बढ़ने लगते हैं तो एक बार बच्चे-बूढ़े सभी डर और सहम जाते हैं। इसी बीच, दूर से ही छड़ी घुमाकर जादूगर उन्हें काबू में कर लेते हैं। ऐसा होते ही दर्शक इस मायानगरी की हकीकत ही समझ नहीं पाते हैं। जब होश में आते हैं तो बच्चों की हंसी और बड़ों के ठहाकों से पूरा हाल गूंज उठता है। Magic Show By Magician OP Sharma


पलक झपते अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी गायब


जादूगर ओपी शर्मा अमेरिका की स्टैच्यू आॅफ लिबटी को पलक झपते गायब कर देते हैं। नई कला यानी माइम मैजिक में मंच पर उड़ती खोपड़ी से हवा में बातें करते नजर आते हैं। अचानक जादूगर का हवा में उड़ने लगते हैं। सुन्दर सी लड़की काे जादूगर छड़ी घुमाकर भालू बना देते हैं। लड़की के पेट में भाला आर-पार कर देते हैं। एक खाली घड़े से छड़ी घूमाते ही पांच लड़कियां बाहर निकलने लगती हैं। ऐसे तमाम हैरतअंगेज जादूई करिश्मों को देख दर्शक चकित हो रहे हैं। Magic Show By Magician OP Sharma


बच्चों से घिरे जादूगर, शांत की जिज्ञासा


जादू शो देख कर हैरत में पड़े बच्चे शो समाप्त होते ही जादूगर ओपी शर्मा को घेर लेते हैं। अपने कौतूहल और जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए तरह-तरह के सवाल करते हैं। जादूगर से बैलून पाकर बच्चे चहक उठते हैं, जैसे उनकी मनचाही मुराद पूरी हो गई हो। शो के अंत में कलकारों के साथ-साथ दर्शक भी खुशी से झूम उठते हैं। हाॅल में कलाकारों के साथ दर्शक भी थिरकने लगते हैं। Magic Show By Magician OP Sharma


न सिद्धि,  चमत्कार, विज्ञान की करामात


जादूगर ओपी शर्मा अपने हर शो में यही सन्देश देते हैं कि यह सब विज्ञान की करामात है। यह कोई सिद्धि नहीं है। ऐसे चमत्कार दिखाने वाले ढोंगी और तांत्रिकों से बच कर रहें। जादू केवल मनोरंजन के लिए है, इसलिए उसे उसी नजरिए से देखें। जादूगर ओपी शर्मा ने अपने शो में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी, कन्या भ्रूण हत्या, नशाखोरी से बचने का भी सामाजिक संदेश भी दिए। Magic Show By Magician OP Sharma


जादूगर ओपी शर्मा को किया सम्मानित



जादू की चर्चाओं से प्रेरित होकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की महिला ईकाई की जिला अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता एवं वरिष्ठ ज्योतिशाचार्य रमेश चन्द्र अग्निहोत्री ने जादू शो देखा। तहेदिल से उनकी सराहा भी की। जादूगर ओपी शर्मा को समाज को जागरूक करने, उत्कृष्ट जादू कला के जरिए देश-दुनिया में शहर का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित भी किया। 
Magic Show By Magician OP Sharma


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top