- वीरांगना महारानी अवन्ती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर समारोह का आयोजन
- मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हुईं शामिल, कार्यक्रम का किया शुभारंभ
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
समाज के लोग शिक्षित और संगठित होकर ही अपना हक और अधिकार हासिल कर सकते हैं। अगर हक और अधिकारी पाने हैं तो संगठित और एकजुट होना भी जरूरी है। यह बातें शनिवार को अखिल भारतीय लोधी महासभा के तत्वावधान में वीरांगना महारानी आवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर लोक निर्माण विभाग के विश्वश्वरैया सभागार में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहीं। वह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षित होंगे तभी समाज का कल्याण संभव है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि कल्याण सिंह एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने आवंती बाई लोधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एटा के सांसद राजवीर सिंह, फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत, राज्यसभा के सदस्य बीएल राजपूत, लोधी महासभा के संदीप लोधी, कन्नौज के तिर्वा से विधायक कैलाश सिंह राजपूत, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश उत्तम ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान अखिल भारतीय लोधी महासभा एवं अन्य मंत्री मौजूद रहे। वहीं, एटा के सदर विधायक विपिन लोधी एवं प्रदेश प्रभारी हरिपाल लोधी ने संगठन की मजबूती की बात पुरजोर ढंग से उठाई।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
श्रीकृष्ण लोधी, स्वामी श्यामदेव, दिनेश लोधी, भूपेंद्र लोधी, रमाशंकर राजपूत, नारायण लोधी, रामचंद्र सिंह लोधी, आनंद लोधी, राम बक्श लोधी, राम कुमार लोधी, शिव कुमार लोधी, रवि वर्मा लोधी, हरि लोधी, कांती लोधी, सरोज लोधी, उमा राजपूत, रवि राजपूत, देशराज एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know