Kanpur Railway Update : ऐतिहासिक धार्मिक नगरी बिठूर फिर से रेलवे के मानचित्र पर, दौड़ेंगी ट्रेनें

0

  • मंधना बिठूर रेल लाइन पर आज होगा ट्रेन का गति परीक्षण



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर 


ऐतिहासिक धार्मिक नगरी बिठूर फिर से रेलवे के मानचित्र पर दिखने लगेगी। आठ किलोमीटर लंबे मंधना-बिठूर रेलवे ट्रैक पर जल्द ही ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे गुरुवार को अमान परिवर्तन के बाद इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की गति का परीक्षण करने जा रहा है। #railway#ner#bramhavart#mandhna


मंधना से बिठूर साढ़े आठ किलोमीटर के अमान परिवर्तन का काम पूरा हो चूका है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के पी आरओ राजेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। गुरुवार सुबह पूर्वोत्तर रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान और मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत मंधना से बिठूर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर दोपहर बाद रेल संरक्षा आयुक्त की विशेष ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल होगा। रेलवे लाइन के आसपास स्थित गावों के लोगो को जानकारी दी गई है कि इस दौरान कोई भी ग्रामीण रेलवे ट्रैक के पास न जाए। स्वयं एवं अपने जानवरों रेलवे ट्रैक से दूर रखें। #railway#ner#bramhavart#mandhna



पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के मंधना-बृह्मवर्त रेल खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत प्रातः 9.15 बजे से निरीक्षण करेंगे तथा इस खण्ड पर अपराह्न 2.30 बजे गति परीक्षण भी किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने अपील की है कि रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नवविद्युतीकृत रेल खण्ड का निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल करेंगे। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर न स्वयं जाएं तथा न ही अपने मवेशियों को जाने दें। अब इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज 50 हर्ट्ज करेंट प्रवाहित होगी जिस पर रेल संरक्षा आयुक्त की विशेष निरीक्षण ट्रेन से गति परीक्षण करेंगे। अब यह रेल खण्ड विद्युतीकृत माना जाए । #railway#ner#bramhavart#mandhna


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top