Kanpur News : अब इन्हें प्राथमिकता पर कोरोना वैक्सीन लगवाने की उठी आवाज

0

  • राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने राज्यकर्मियों-अधिकारियों से लेकर शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने की सीएमओ से मांग



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा अन्य राज्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों से लेकर शिक्षकों को प्राथमिकता पर वैक्सीन लगवाने की आवाज अब उठने लगी है। इसके लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को पत्र लिखा है। इसमें प्राथमिकता पर राज्यकर्मियों-अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है।

इसको लेकर परिषद की बैठक हुई, जिसमें जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सीएमओ, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस महकमे से लेकर सफाई कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की गई। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न कर दूसरों की जान बचाने के लिए बतौर कोरोना योद्धा किए गए कार्यों एवं सेवाओं की प्रशंसा की गई।

कानपुर नगर में कोरोना का संक्रमण लगभग सिमट गया है। अब राज्य कर्मचारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं राजस्व वसूली से लेकर शिक्षण कार्य में अग्रणी भूमिका निभाग रहे हैं। आमजन के बीच में जाने एवं सीधे जनता से संवाद करने की वजह से इनका वैक्सीनेशन जरूरी है। इसलिए समय रहते जनता के बीच में जाकर समस्याओं का निराकरण करने वाले कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराया जाए, ताकि आमजन में वैक्सीनेशन को लेकर सार्थक संदेश जाए।

बैठक में हरीश श्रीवास्तव, प्रत्यूष द्विवेदी, संतोष तिवारी, साहब सरताज, सुखेन्द्र यादव, एएन द्विवेदी, बचाऊ सिंह, रज्जन प्रसाद विश्वकर्मा, अब्दुल लईक खां, राम स्वरूप, अटल बिहारी सिंह, मंजूरानी कुशवाहा, अविनाश दीक्षित, धर्मेन्द्र अवस्थी, अजय द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, एसएम जेड नकवी, गोविन्द शुक्ला, रणधीर सिंह, अजय सिंह, पीके मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, विकास अस्थाना, अजीत निगम, पारस नाथ, आनंद बाजपेयी, भानु प्रताप सिंह, मनोज झा, राजीव शुक्ला, महेन्द्र सिंह यादव, उमा शंकर यादव, अरूण मिश्रा, सुरेश चंद्र यादव, राकेश तिवारी, विनोद, अविनाश, प्रमोद पटेल, जितेन्द्र केसरवानी, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top