Kanpur Health Update : डेंगू-मलेरिया पर जन जागरूकता रथ से वार

0

  • जागरूकता से ही संचारी रोगों पर नियंत्रण संभव : अपर निदेशक


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

जनजागरूकता से ही संचारी रोगों का फैलाव रोका जा सकता है। इसको लेकर न सिर्फ खुद जागरूक हों बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें। अपने आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। यह बातें बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण के लिए डेंगू-मलेरिया जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ. जीके मिश्रा ने कहीं। जागरूकता रथ सिविल लाइंस स्थित अपर निदेशक कार्यालय से रवाना किया गया। #kanpur#health#dengu#adhealth#up#cm#yogi


अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा ने कहा कि संचारी रोगों के फैलने का मुख्य कारण गंदगी है। ऐसे में न सिर्फ खुद अपने घर व इर्दगिर्द साफ-सफाई रखें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सफाई व जागरूकता के आधार पर ही संचारी रोगों को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि गैर सरकारी संस्था फैमिली हेल्थ ऑफ इंडिया के सहयोग से तैयार जागरूकता रथ जिले के उच्च प्रभावित क्षेत्र और मलिन बस्तियों में संचारी रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी ), नगरीय स्वास्थ्य मिशन के मंडल समन्वयक, फैमिली हेल्थ ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक सहित व्यवहार परिवर्तन संचार सहायक मौजूद रहे। #kanpur#health#dengu#adhealth#up#cm#yogi


सरकार की प्राथमिकता में दस्तक अभियान


विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान सरकार की प्राथमिकता में है। इसी का परिणाम है कि संचारी रोगों में कमी आई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नगरीय मलेरिया इकाई के इंचार्ज डॉ एके गुप्ता ने कहा कि रोगों का इलाज कराने से बेहतर है कि उनसे पहले से ही बचा जाए। संचारी रोगों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया आदि आते हैं। अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतें तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है। #kanpur#health#dengu#adhealth#up#cm#yogi


मार्च भर चलेगा विशेष अभियान


जिले में 31 मार्च तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस बार अभियान में संभावित टीबी रोगियों एवं कुपोषित बच्चों को खोजा जा रहा है। फाइलेरिया पीड़ित मरीजों की सूची तैयार की जा रही है। मच्छर जनित रोगों से बचाव के विषय में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कुपोषण को लेकर शुरू हुई मुहिम को सफल बनाने के उद्देश्य से कुपोषित बच्चों को भी अभियान में खोजकर चिन्हित किया जा रहा है। #kanpur#health#dengu#adhealth#up#cm#yogi


आधा दर्जन विभाग का सहयोग


संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला पंचायतराज विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन, कृषि, सिचाई एवं उद्यान विभाग के साथ ही सूचना विभाग मिलकर काम कर रहे है । इसके लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स की टीमें बनाई गई हैं।#kanpur#health#dengu#adhealth#up#cm#yogi

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top