Breaking News Kanpur Crime : कानपुर में सर्राफा व्यापारी से लूट, 70 ग्राम सोना लेकर फरार

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

सरकार की तमाम कवायदों के बाद भी अपराधियों पर पुलिस नकेल नहीं कस पा रही है। अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र की नील वाली गली में शनिवार देर रात दुकान बंद कर जा रहे सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने घेर लिया। व्यापारी से 70 ग्रमा सोना लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।


सर्राफा व्यापारी का नाम माेनू बताया जा रहा है। मोनू ने बताया कि वह देर रात दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस दौरान 10-12 की संख्या में आए बदमाशों ने घेर लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाश पिटाई करने लगे। 


इससे उसके हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोटें भी आईं हैं। घायल व्यापारी मोनू की सूचना पर सीओ एवं एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस इस प्रकरण की छानबीन में जुटी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top