रात के समय सफर करने वाले यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन रेलवे स्टेशन से पहले रेलवे ने वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू की है। रेल यात्रा के दौरान अब आप चैन की नींद सो सकते हैं। स्टेशन पर उतरने के लिए रेलवे के 139 नंबर पर फोन करके वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने पीएनआर पर एक्टिवेट करवानी हागी। आपको जहां उतरना है, आपका रेलवे स्टेशन आने से पहले रेलवे आपको जगाएगा।
क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट
डेस्टिनेशन स्टेशन, जहां आपको उतरना है उसे कहते हैं। इसलिए इस सुविधा का नाम डेस्टिनेशन अलर्ट नाम दिया गया है।
एक्टिवेट करनी पड़ती है सुविधा
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पीएनआर नंबर पर एक्टिवेट करना पड़ता है। डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर रेलवे की तरफ से आपके मोबाइल पर अलार्म बजेगा। ताकि आप अलर्ट हो जाएं कि आपका स्टेशन आने वाला है।
ऐसे करें सुविधा एक्टिवेट
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अलर्ट टाइप करें और उसके बाद अपना पीएनआर नंबर टाइप करें। उसे 139 पर भेज दें।
कॉल करके करा सकते एक्टिवेट
सुविधा का लाभ उठाने के लिए 139 पर कॉल करें। कॉल करने के बाद अपनी भाषा चुने। उसके बाद 7 डॉल करें। 7 डायल करने के बाद पीएनआर नंबर डायल करना होगा। उसके बाद सेवा आपके पीएनआर नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगी।
नींद से जगाने की सुविधा
यह सुविधा नींद से जगाने की है। इसलिए इस सुविधा को वेकअप कॉल नाम दिया गया है।
रिसीव होने तक बजेगी घंटी
इस सुविधा को एक्टिवेट करने पर डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले आपके मोबाइल फोन पर घंटी बजेगी। यह घंटी तब तक बजती रहेगी, जब तक आप फोन रिसीव नहीं करेंगे। फोन रिसीव हाेने पर यात्री को सूचित किया जाएगा कि आपका स्टेशन आने वाला है।
if you have any doubt,pl let me know