Holi Celebration in Bsnl : बीएसएनएल महिला कल्याण संगठन ने खेली फूलों की होली

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के दूरसंचार महिला कल्याण संगठन की ओर से रंगोत्सव यानी होली 2021 के शुभ अवसर पर अलीगंज के सेक्टर बी स्थित चंद्रलोक कॉलोनी परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर फूलों की होली खेली। होली गीतों के बीच राधा-कृष्ण की मनोहारी लीला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली गीतों की ऐसी समा बंधी की महिला संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्यों के पांव थिरकने लगे। देर शाम तक जमकर ठुमके लगाए।




संगठन की अध्यक्ष पूनम सिंह 
राणा ने रंगोत्सव का महात्म बताया। कहा, होली एक ऐसा एकमात्र त्योहार है, जिसमें अमीरी-गरीबी का भेद मिट जाता है। सभी अपने-अपने गिले-शिकवे भूल कर जमकर अमीर गुलाल लगाते हैं और गले मिलकर बधाई देते हैं। इसलिए आज इस कार्यक्रम में हम सभी होली का जमकर लुत्फ उठाएं।



उसके उपरांत बच्चों एवं महिलाओं ने रंगारंग विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राधा-कृष्ण की लीला ने मनोहारी रही। होली गीतों की धुन पर देर रात तक सभी थिरकती रहीं। बच्चे भी आपस में देर रात तक जमकर फूलों की होली खेलते रहे।


सेल्फी लेने की रही होड़



रंगोत्सव कार्यक्रम में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। जहां महिलाएं और बच्चे सेल्फी लेने के लिए उत्साहित रहे। संगठन की पदाधिकारी महिलाएं भी सेल्फी लेती हुई नजर आईं।


होली खेली, मुंह मीठा कराया



महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आपस में जमकर होली खेली। उसके बाद एक-दूसरे के गले लगकर होली की मुबारकबाद दी। साथ ही मुंह भी मीठा कराया। देर रात हुई पार्टी में खानेपीने का भी इंतजाम किया गया था। सभी विविध व्यजनों का जायका लेती रहीं।


रंगोत्सव में यह हुईं शामिल


महिला कल्याण संगठन की सचिव तृप्ति गुप्ता, मंजू वर्मा, अंजू लता, ममता सिंह, अर्चना कुमार, ज्योति कठेरिया, प्रीति आर्या, मीरा श्रीवास्ताव, संध्या दीप, ईनू परिहार, कमला आर्या, नीलम श्रीवास्तव, विनीता, अंशू, दीपा, अलका, मनीषा तिवारी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top