Gorakhpur News : गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने भगवान शिव का पूजन कर किया जलाभिषेक

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, गोरखपुर 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 2.30 बजे हेलीकाफ्टर से पीपीगंज स्थित बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां से भरोहिया स्थित पितेश्वरनाथ शिव मंदिर गए और  भगवान शिव की पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक किया।


मुख्यमंत्री ने गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ का निरीक्षण भी किया। करीब 30 मिनट तक मंदिर एवं विद्यालय में रहने के बाद वह तीन बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। 

गोरखनाथ मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन, डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक करेंगे। 

अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं, जिसमें विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा किए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम किया। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top