हाईवे पर पड़ने वाले टोल को लेकर राहत भी खबर जल्द मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार अब हाईवे पर तय की गई दूरी के हिसाब से टोल टैक्स लेने की प्लानिंग कर रही है। उसके लिए नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है। अभी तक हाईवे पर टोल टैक्स पूरा चार्ज वसूलते हैं, भले ही आप कम से कम दूरी तय करें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि जल्द टोल टैक्स वसूली के लिए नया जीपीएस बेस्ड सिस्टम आएगा, जहां एंट्री और एक्जिट प्वाइंट्स के आधार पर हाईवे पर केवल तय की दूरी के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा।
नेशनल हाईवे पर छोटी दूरी तय करने वालों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि जल्द टोलिंग के लिए नया जीपीएस बेस्ड सिस्टम लाने की तैयारी है, जहां एंट्री और एक्जिट प्वाइंट्स के आधार पर हाईवे पर केवल तय की दूरी के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम को पेश करने में दो साल लगेंगे। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा (Toll Plaza) की लाइव मॉनिटरिंग के जरिए आप टोल प्लाजा पर लाइव स्थिति के साथ न केवल डिले एसेस कर सकते हैं, बल्कि ट्रैफिक की हिस्ट्री और ट्रैफिक की स्थिति भी जान सकेंगे।
पूरे देश में टोल प्लाजा पर लाइव कंडीशन जानने के लिए लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम की लॉन्चिंग पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कही। उन्होंने कहा, हाईवे के लिए अनिवार्य फास्टैग (FASTag) से सालाना तेल पर 20,000 करोड़ रुपए की बचत करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, 10,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू भी बूस्ट होगा।
FASTags के इस्तेमाल से करोड़ों की बचत
हाईवे के लिए एक रेटिंग प्रणाली जारी करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह हाईवे के उपयोग, निर्माण और गुणवत्ता के मामले में पर्फेक्शन प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन के लिए हाईवे यूजर्स के लिए FASTags को अनिवार्य करने से टोल प्लाजा पर डिले कम हुआ है। इससे तेल लागत पर प्रति वर्ष 20,000 करोड़ रुपए की बचत होगी। मंत्री ने कहा कि यही नहीं, इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में 10,000 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष रॉयल्टी बढ़ेगी।
FASTag से एक दिन का कलेक्शन 100 करोड़ के पार
16 फरवरी, 2021 से टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए टोल टैक्स पेमेंट अनिवार्य हो गया है। इसके बाद टोल कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा कि फास्टैग के जरिए डेली टोल कलेक्शन करीब 104 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है।
गडकरी ने कहा कि टोल प्लाजा की लाइव निगरानी इनकम टैक्स (Income Tax), जीएसटी (GST) और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के हाथों में एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित होगी। टोल प्लाजा पर लाइव स्टेटस के आधार पर सरकार लेन को बढ़ाने सहित सुधार के लिए कदम उठा सकती है।
if you have any doubt,pl let me know