Good News for Kidney Patients : दिल्ली में आज से कराएं देश के सबसे बड़े डायलिसिस हॉस्पिटल में फ्री इलाज, जहां कैश काउंटर भी नहीं

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) की पहल पर दिल्ली के बाला साहिब गुरुद्वारा कमेटी में देश का सबसे बड़ा डायलिसिस अस्पताल खोला है, जिसका शुभारंभ सात मार्च रविवार सुबह सात बजे होगा। जहां किडनी (गुर्दा) की बीमारी से पीड़ित मुफ्त में अपनी डायलिसिस करा सकेंगे। जरूरतमंद मरीजों के पूरी तरह से मुफ्त इलाज का बंदोबस्त किया गया है। इसलिए डीएसजीपीसी ने इस अत्याधुिनक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल में कैश काउंटर भी नहीं बनाया है। यहां रोजाना पांच सौ मरीजों की फ्री डायलिसिस की जाएगी। दिल्ली के बाला साहिब गुरुवारा में बनाए गए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल का नाम बाबा हरबंस सिंह कारसेवा के नाम से है। Good News for Kidney Patients


पूरी तरह से फ्री होगा इलाज



डीएसजीपीसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियाे संदेश जारी करते हुए कहा है कि अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं से लैस अस्पताल में गुर्दा रोगियों का आधुनिक इलाज की हर तरह की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां सौ से अधिक डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों के जरिए रोजाना पांच सौ से अधिक मरीजों की डायलिसिस की जाएगी। इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दिल्ली के अलावा देश के दूसरे राज्यों एवं शहरों से आने वालों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी। किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। Good News for Kidney Patients


दानदाताओं व सीएसआर से जुटाएंगे फंड



श्री सिरसा का कहना है कि अस्पताल का पूरा खर्च दानदाताओं एवं सोशल कॉरपोरेट रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड के जरिए जुटाया जाएगा। कई समाजसेवी, संस्थाएं और कंपनियां सामाजिक सरोकार के लिए बढ़-चढ़कर खर्च करते हैं। उन्होंने निरंतर सहयोग का भरोसा दिया है। इसका सारा खर्च इसके जरिए ही उठाया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के तहत इलाज करके फंड एकत्रित किया जाएगा। Good News for Kidney Patients


गुरुद्वारा बंगला साहिब में एमआरआई-सीटी स्कैन जांच की सुविधा


दिल्ली के गुरुद्वाा बंगला साहिब परिसर में गुरु हरिकिशन औषधालय में एमआरआई एवं सीटी स्कैन जांच की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां अत्याधुिनक एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन की स्थापना की गई है। इसकी स्थापना से लेकर अन्य सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। इस सेंटर का भी मरीजों को लाभ मिलने लगेगा। बहुत की कम शुल्क में एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्सरे समेत अन्य जांचें की जाएंगी। गुरुद्वारों में प्रीतम दवाखाना खोल गए हैं, जहां बाजार मूल्य से नब्बे फीसद सस्ती दर में दवाइयां मुहैया कराई जाती हैं। Good News for Kidney Patients


अकाल तख्त के जत्थेदार ने सराहा


श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बाला साहिब गुरुवारा के किडनी हॉस्पिटल आमजन के लिए खोलने की सराहना की है। उन्होंने बंगला साहिब गुरुवारा की डिस्पेंसी में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के कदम की तारीफ की है। गुरुवारों में डीएसजीपीसी की ओर से मानव सेवा के लिए किए गए कार्य की प्रशंसा की है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top