वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने की घोषणा
सातवीं बार बजट पेश करते हुए 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया
दिल्ली की आबादी साल 2047 तक करीब 3 करोड़ हो जाएगी इसे ही ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को 69 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया और कहा दिल्ली का बकाया ऋण घटकर स्टेट जीडीपी के 3.74 प्रतिशत तक रह गया है। बजट में वर्तमान समय की सबसे अहम घोषणा कोरोना वैक्सीन को लेकर की गई।
#delhi#delhigovernment#budget#kejriwal#manishsisodiya#covidvaccin
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू किया। सिसोदिया ने सातवीं बार बजट पेश किया। कोरोनाकाल को देखते हुए केंद्र सरकार और देश के कुछ अन्य राज्यों की तरह इस बार दिल्ली में भी डिजिटल बजट पेश किया गया।
#delhi#delhigovernment#budget#kejriwal#manishsisodiya#covidvaccin
दिल्ली सरकार ने इस बार आजादी के 75वें साल के चलते देशभक्ति बजट का नाम दिया है. इससे पहले सरकार ने 2015-16 में स्वराज और उसके बाद 2018-19 में ग्रीन बजट की थीम से बजट पेश किया था।
#delhi#delhigovernment#budget#kejriwal#manishsisodiya#covidvaccin
प्रतिदिन 60 हजार टीकाकरण
बजट पेश करते हुए सदन में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी जाएगी। हमने इसके लिए बजट में 50 करोड रुपये का आवंटन किया है। जल्द ही प्रतिदिन टीकाकरण को 45 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया जाएगा।
#delhi#delhigovernment#budget#kejriwal#manishsisodiya#covidvaccin
विद्यालयों में शुरू होगा देशभक्ति पीरियड
वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए दिल्ली सरकार के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा बजट को ‘‘देशभक्ति’’ की विषयवस्तु के साथ तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने देश की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मनाने का फैसला किया है। इसके लिए वह 12मार्च से 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि देशभक्ति बजट के तहत राज्य सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 500 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने के लिए 45 करोड़ रुपए की लागत से ऊंचे खंबे लगाएगी। सिसोदिया ने कहा कि राज्य के विद्यालयों में देशभक्ति की पढ़ाई के लिए ‘‘देशभक्ति पीरियड’’ भी शुरू किया जाएगा।
#delhi#delhigovernment#budget#kejriwal#manishsisodiya#covidvaccin
सिंगापुर के बराबर होगी प्रति व्यकित आय
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार वर्ष 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय के बराबर ले जाने की इच्छा रखती है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 75वें सप्ताह के दौरान भगत सिंह के जीवन पर कार्यक्रम चलाने के लिए 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट का कुल आकार मौजूदा वर्ष के बजट के मुकाबले 6.1 प्रतिशत अधिक है।
बजट की झलकियां
- कोरोनाकाल से सीख लेकर दिल्ली में पहला वचुüअल स्कूल खोला जाएगा।
- दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में और सुधार के लिए क्वालिटी एजुकेशन पर जोर।
- दिल्ली सरकार देश में शिक्षकों के लिए विश्विद्यालय खोलेगी।
बजट एक नजर में
- कुल बजट है 69 हजार करोड़ रुपये का
- महिला शिक्षकों और शिक्षा पर 16377 करोड़ रुपये
- अस्पताल और हेल्थ केयर पर 9934 करोड़ रुपये
- पुल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 9394 करोड़ रुपये
- इमारत निर्माण, झोपड़ी में रहने वालों के लिए फ्लैट्स पर 5328 करोड़ रुपये
- अनाधिकृत काॅलोनियाें, इमारतों से जुड़े कामों पर 1550 करोड़ रुपये
if you have any doubt,pl let me know