प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वैक्सीनेशन ने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना एवं भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने सोमवार को रामदेवी स्थित कांशीराम चिकित्सालय में वैक्सीनेशन करवाया। #bjp#satishmahana#covid#vaccination#up#kanpur
सोमवार सुबह 10:00 बजे रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन लगवाई। उनके बाद उनकी पत्नी अनीता महाना ने वैक्सीनेशन कराया। उसके उपरांत जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर महानगर उत्तर सुनील बजाज ने वैक्सीन लगवाई। उनके बाद जिला महामंत्री वीरेश त्रिपाठी व जिला मंत्री रंजीत सिंह भदौरिया ने भी वैक्सीनेशन करवाया। इस दौरान सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा और कांशीराम चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. दिनेश सचान भी मौजूद रहे।
#bjp#satishmahana#covid#vaccination#up#kanpur
जिलाध्यक्ष ने वहां उपस्थित आम जनमानस से बातचीत करके व्यवस्थाओं को जाना। इस दौरान वहां वैक्सीनेशन कराने आए आमजन ने देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना भी की। #bjp#satishmahana#covid#vaccination#up#kanpur
if you have any doubt,pl let me know