Breaking News: इफको में ब्वायलर फटने से दो मजदूरों की मौत, दर्जन भर झुलसे

0



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो,प्रयागराज

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर इंडियन फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड ( इफको) फूलपुर  इकाई में  मंगलवार को  लंच के समय पावर प्लांट नंबर 1 में शटडाउन के दौरान 4 नंबर ब्वायलर फटने से दो संविदा कामगारों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर मजदूर झुलस गए। कुछ  मजदूरों को इफको के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ को जीवन ज्योति अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संजय मिश्रा ने दो मजदूरों के मरने की पुष्टि की है। झुलसने वाले मजदूरों का नाम क्रमशः गुलाबचंद ( 30) निवासी नरहरपुर थाना उतरांव ,संदीप (23)  अंकित यादव (25) निवासी सराय अब्दुल मलिक फूलपुर, भोलाराम (55) निवासी सराय देवा जौनपुर, वीरेंद्र कुमार (40) सोनू (40) निवासी सराय देवा जौनपुर, जंग बहादुर पटेल, विजय सिंह थाना फूलपुर, नंद लाल यादव (50) निवासी बीरभानपुर थाना बहरिया बताए गए हैैं। मरने वाले संविदा  श्रमिकों का नाम पता नहीं चल सका है।

इस बीच हादसे में चार मजदूरों के मरने की बात कहते हुए स्थानीय लोगों ने कारखाने के मुख्य गेट के सामने प्रयागराज गोरखपुर राजमार्ग पर  जाम लगा दिया है तथा नारेबाजी की जा रही है। एडीएम प्रशासन तथा एसपी गंगापार उत्तेजित लोगों को समझा बुझा रहे हैं। भारी पुलिस बल तैनात है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top