प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो,प्रयागराज
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संजय मिश्रा ने दो मजदूरों के मरने की पुष्टि की है। झुलसने वाले मजदूरों का नाम क्रमशः गुलाबचंद ( 30) निवासी नरहरपुर थाना उतरांव ,संदीप (23) अंकित यादव (25) निवासी सराय अब्दुल मलिक फूलपुर, भोलाराम (55) निवासी सराय देवा जौनपुर, वीरेंद्र कुमार (40) सोनू (40) निवासी सराय देवा जौनपुर, जंग बहादुर पटेल, विजय सिंह थाना फूलपुर, नंद लाल यादव (50) निवासी बीरभानपुर थाना बहरिया बताए गए हैैं। मरने वाले संविदा श्रमिकों का नाम पता नहीं चल सका है।
इस बीच हादसे में चार मजदूरों के मरने की बात कहते हुए स्थानीय लोगों ने कारखाने के मुख्य गेट के सामने प्रयागराज गोरखपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया है तथा नारेबाजी की जा रही है। एडीएम प्रशासन तथा एसपी गंगापार उत्तेजित लोगों को समझा बुझा रहे हैं। भारी पुलिस बल तैनात है।
if you have any doubt,pl let me know