Kolkata News Update : कोलकाता में रेलवे बिल्डिंग में लगी आग, नौ की मौत

0
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया घटना स्थल का दौरा
  • घटना की जांच को रेलमंत्री ने जांच समिति का किया गठन

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में स्ट्रैंड रोड पर एक बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। भीषण अग्निकांड में नौ लोगों की मौत हो गई। इस इमारत में रेलवे के दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं। मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुआवजे का एलान किया है। उधर केन्द्र की तरफ से भी मृतकों को मुआवजे की घोषणा की है। #kolkata#westbengal#mamat#railway
 
अग्नि शमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि मृतकों में चार दमकल कर्मी हैं, एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हैँ और एक आरपीएफ का जवान है। कोलकाता पुलिस के मुताबिक इमारत में आग की लपटों को उठते देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इमारत के भूतल में रेलवे का टिकट बुकिंग केंद्र भी है। #kolkata#westbengal#mamat#railway

घटना पर राजनीति की लपटें

अग्निकांड की जानकारी पर मौके पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा यह इमारत रेलवे की है। यह उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन रेलवे बिल्डिंग का नक्शा तक उपलब्ध नहीं करा पाया और न ही रेलवे की तरफ से कोई भी यहां नहीं आया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य सरकार की तरफ से मुआवजे का एलान करते हुए मृतक के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया। #kolkata#westbengal#mamat#railway

ममता के बयान पर बोले रेलवे के जीएम

पूर्वी रेलवे के जनरल मैनेजर मनोज जोशी ने कहा रेलवे के अधिकारी वहां मौजूद हैं। जिस भी चीज की जरूरत है उसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बिल्डिंग के बारे में गाइड करने के लिए रेलवे स्टाफ और मेंबर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक इमारत की 13 वीं मंजिल पर आग लगी है। #kolkata#westbengal#mamat#railway

पीयूष गोयल ने जताई संवेदना

घटना पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी नौ लोगों को परिजन के प्रति गहरी संवेदना है। ये सभी कोलकाता के ईस्टनü रेलवे स्ट्रैड रोड आफिस में लगी आग को बुझाने में लगे हुए थे। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें रेलवे के भी चार प्रमुख अधिकारी शामिल रहेंगे। #kolkata#westbengal#mamat#railway

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top