Big News : सीतापुर के रूढ़ा गांव के प्रत्येक व्यक्ति पर गर्व

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, सीतापुर 

भारतीय थल सेना में रूढ़ा गांव का योगदान गौरव का प्रतीक है। कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय का नाम हमेशा अमर रहेगा। हमें रूढ़ा गांव के प्रत्येक व्यक्क्ति पर गर्व है। यह बातें शुक्रवार को रूढ़ा गांव में थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने कहीं। वह यहां अमर शहीद स्मृति भवन के साथ ही शहीद कैप्टन की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। 


शहीद के गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य आराधना दीक्षित को गांव की शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने को एक लाख रुपये का चेक भी दिया।

चहक रहा था कैप्टन मनोज पांडे का गांव रूढ़ा 

शहीद कैप्टन मनोज पांडे का पैतृक गांव रूढ़ा अपनी लाल की जांबाजी पर इतरा रहा है। कारगिल युद्ध में

शहीद हुए कैप्टन मनोज पांडे की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे रूढ़ा पहुंचे। थल सेनाध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर सेना के अफसर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच थल सेना अध्यक्ष, शहीद कैप्टन मनोज पांडे के परिवारजन और सेना अफसरों की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण किया गया। शहीद कैप्टन मनोज पांडे की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया। बैरिकेडिंग होने के बावजूद लोग इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top