राजस्थान के सुजानगढ़ में स्थित 150 वर्ष पुराना मंदिर
राजस्थान के सुजानगढ़ में प्राचीन शनिदेव मंदिर है।
जहां भक्तों की हर इच्छा और मनोकामनाएं भगवान शनि पूर्ण करते हैं। बशर्ते सच्चे मन से कोई भी व्यक्ति अपनी बात भगवान के दरबार में जाए।
भगवान सूर्य के पुत्र शनिदेव हैं।मृत्यु के देवता यम के भाई हैं भगवान शनि। शनिदेव को काला रंग बहुत ही प्रिय है। यहां स्थित भगवान शनि का मन्दिर 150 वर्षों से भी अधिक पुराना है। जहाँ भक्तों की हर इच्छा शनिदेव पूर्ण करते हैं। वर्षों पुराने इस मन्दिर में हनुमान जी महाराज एवं शनि सिंगणापुर की मूर्तियां भी स्थापित हैं।
इस मंदिर का अपना महात्म्य
सुजानगढ़ के इस शनि मंदिर का भी अद्भुत महत्व है। शनि की साढ़ेसाती वाले भक्तों द्वारा श्रद्धा व विश्वास से पूजा अर्चना करने पर उनके दु:ख शनिदेव व हनुमान जी महाराज समाप्त कर देते हैं। शनिवार को भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
if you have any doubt,pl let me know