Bihar : Panchayat elections will be held in ten phases बिहार में दस चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, पटना

बिहार में पंचायत चुनाव की रणभेरी बज गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी 38 जिलों में 10 चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है। चुनाव के लिए आयोग के पास कुल 15 हजार मल्टीपोस्ट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) उपलब्ध हैं। इन्हीं ईवीएम से पूरे राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। पांचवें और छठे चरण में बाढ़ प्रभावित जिलों में चुनाव कराने की तैयारी है। Panchayat elections will be held in ten phases in Bihar


चुनाव की यह बनी रणनीति


पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग की रणनीति के तहत पहले चरण में तीन प्रमंडल के एक जिले में चुनाव कराया जाएगा। एक जिले में एक ही दिन में चुनाव कराया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग ने ईवीएम की उपलब्धता के आधार पर जो योजना तैयार की है, उसमें वर्ष 2016 के मतदान केंद्रों की संख्या को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है। इस साल कोरोना महामारी के चलते कोविड गाइडलाइन के कारण मतदान केंद्रों की संख्या में भी बदलाव हो सकता है। ऐसे में चुनाव के लिए तय चरणों में कुछ बदलाव भी संभव है। अब तक की तैयारी के अनुसार चुनाव 10 चरणों में ही कराए जाएंगे। Panchayat elections will be held in ten phases in Bihar


ऐसे तय है चुनाव कार्यक्रम


पहले चरण में तीन जिलों, दूसरे चरण में चार जिलों, तीसरे में पांच जिलों, चौथे में तीन जिलों, पांचवें में तीन जिलों, छठे में चार जिलों, सातवें में चार जिलों, आठवें में चार जिलों, नौवें में चार जिलों व दसवें चरण में भी चार जिलों में पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने इसके लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। बताया गया है कि चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। Panchayat elections will be held in ten phases in Bihar


प्रत्येक ईवीएम के साथ लगे होंगे छह बैलेट यूनिट


पंचायत चुनाव के लिए जो मल्टीपोस्ट ईवीएम इस्तेमाल किया जाएगा, उसमें एक ईवीएम में छह बैलेट यूनिट लगाए जाएंगे। प्रत्येक पद के लिए एक बैलेट यूनिट निर्धारित किया गया है। पंचायत चुनाव में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सदस्य, पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के पद का चुनाव होना है। हर पद के लिए एक बैलेट यूनिट के हिसाब से छह बैलेट यूनिट लगाए जाएंगे। यदि एक पंचायत में 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं तो एक कंट्रोल व छह बैलेट यूनिट होंगे। यदि उम्मीदवारों की संख्या 15 से अधिक होती है तो कंट्रोल यूनिट को भी बढ़ाना होगा। Panchayat elections will be held in ten phases in Bihar


कब कहां होगा चुनाव


पहला चरण : मधुबनी, सुपौल व अररिया


दूसरा चरण : दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज व सीतामढ़ी


तीसरा चरण : समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, शिवहर व शेखपुरा


चौथा चरण : पूर्वी चंपारण, कटिहार व बेगूसराय


पांचवा चरण : मुजफ्फरपुर, खगड़िया व सारण


छठा चरण : पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, नालंदा व जहानाबाद


सातवां चरण : वैशाली, सीवान, भागलपुर व लखीसराय


आठवां चरण : पटना, मुंगेर, नवादा व बांकार


नौवां चरण : जमुई, भोजपुर, गया व बक्सर


दसवां चरण : औरंगाबाद, अरवल, रोहतास व कैमूर

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top