टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज तक अपनी धाकड़ गेंदबाजी से कईयों के विकेट चटकाकर उन्हें पवेलियन भेज चुके हैं। मगर अपनी निजी जिंदगी में बुमराह आज संजना गणेशन की गेंद पर आउट होने वाले हैं। जी हां बुमराह अपनी मित्र संजना गणेशन के साथ आज सात फेरे लेने जा रहे हैं।
गोवा के एक होटल में आयोजित होने वाले इस समारोह में बेहद कम लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस शादी समारोह में किसी के भी मोबाइल फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम में दोनों के परिवार वालों के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। वह टी-20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की और वल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाइ किया। कोविड-19 महामारी के चलते ज्यादा मेहमानों को न्योता नहीं दिया गया है। सूत्रों के अनुसार गोवा में शादी से पहले की रस्में रविवार को पूरी की गईं। संजना गणेशन पेशे से टीवी प्रजेंटर हैं।
if you have any doubt,pl let me know