पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के लोका शेड में बुधवार देर रात आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठनें लगीं। आग लगने की सूचना से रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन दमकल एवं पुलिस को सूचना दी गई। अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
इज्जतनगर रेल मंडल के लोको शेड में रात आठ बजे अचानक आग लग गई। पहले अफवाह उड़ गई कि आग की चपेट में आकर चार डीजल इंजन जल गए हैं। हालांकि दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और डीजल शेड से उठ रहीं तेज लपटों को नियंत्रित करने में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुईं। बताया जा रहा है कि जब आग लगी, उस समय लोको शेड में कोई कर्मचारी नहीं था। इंजन तक पहुँचने से पहले आग पर काबू पाया गया। वहां पड़ा कबाड़ आदि जल गया है। किसी इंजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जब आग लगी, लोको शेड में कई और डीजल इंजन वहां खड़े थे।
if you have any doubt,pl let me know