ग्लेशियर फटने से उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा में लापता लोगों की जानकारी के लिए राज्य सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वहीं, राहत एवं बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने हताहतों की संख्या 100 से 150 के बीच होने की आशंका जताई है।
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 या डायल 112 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
200 से अधिक जवान कर रहे हैं काम
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने कहा, 200 से अधिक जवान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। स्थिति का आकलन करने के लिए एक टीम मौके पर मौजूद है। लोगों को जागरूक करने और बाहर निकालने के लिए जोशीमठ के पास एक और टीम तैनात की गई है। स्थिति नियंत्रण में है।
मुख्यमंत्री बोले- सभी धैर्य बनाए रखें
मुख्यमंत्री रावत ने कहा, आप सभी धैर्य बनाए रखें। लोगों की मदद के लिए जो भी जरूरी कदम हैं वो सरकार उठा रही है।
एसडीआरएफ और पुलिस ने भी की अपील
पुलिस ने भी लोगाें से अपील की है कि अगर आप कहीं फंसे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
if you have any doubt,pl let me know