Up Cricket Association Kanpur : यूपीसीए निदेशक एसके अग्रवाल का निधन, बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने शोक संदेश में कहा- यूपीसीए की अपूरणीय क्षति

0

  • यूपीसीए कार्यालय में हुई शोकसभा, सूचना पर शोक संदेशों का लगा तांता


एसके अग्रवाल की फाइल फोटो।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के लिए शनिवार भोर दुखद समाचार लेकर आई, जिसकी फिलहाल भरपाई मुश्किल है। लंबी बीमारी से जूझ रहे यूपीसीए के निदेशक एसके अग्रवाल ने शनिवार भाेर अंतिम सांस ली। 82 वर्षीय एसके अग्रवाल लंबे समय से अस्थमा से पीड़ित थे। उनके निधन की सूचना पर शोक संदेशों का तांता लग गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने इसे यूपीसीए के लिए भारी क्षति बताया है।Shocking News For Up Cricket Association Kanpur


बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने शोक संदेश में कहा है कि उप्र क्रिकेट एसोसिएशन में वर्ष 2014 में एसके अग्रवाल निदेशक बने थे। वह बखूबी अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनका निधन सभी के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने एसोसिएशन को भेजे शोक संदेश में कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर और यूपीसीए के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वह संवेदनशील, कर्मठ, समय के पाबंद एवं निष्ठावान व्यक्ति थे। Shocking News For Up Cricket Association Kanpur


आठ माह में यूपीसीए को तीसरा झटका


यूपीसीए को आठ माह के दौरान तीसरा बड़ा झटका लगा है। कमला क्लब स्थित यूपीसीए कार्यालय में शनिवार दोपहर निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता की अध्यक्षा में शोक सभा हुई। इसमें स्वर्गीय एसके अग्रवाल द्वारा क्रिकेट के उत्थान के लिए उनके योगदान एवं कार्य में विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Shocking News For Up Cricket Association Kanpur


भैरोघाट पर हुआ दाह-संस्कार


दोपहर में भैरोघाट पर उनके पार्थिव शरीर का दाह-संस्कार किया गया। उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। स्वर्गीय एसके अग्रवाल अपने पीछे दो बेटियां एवं एक बेटे सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। शोक सभा में संघ के कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, निदेशक रियासत अली, सीओओ दीपक शर्मा, अनिल कमथान, विनीत गुप्ता, अनुराग गुप्ता, राजीव प्रधान, धर्मेंद्र त्रिपाठी, केके अवस्थी, रवि शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, वंदना वाजपेयी आदि शामिल रहीं। Shocking News For Up Cricket Association Kanpur


यूपीसीए के लिए यह दुख की घड़ी है। स्वर्गीय एसके अग्रवाल जैसे प्रभावी व्यक्ति का साथ छोड़कर जाना संगठन के लिए बड़ी क्षति है। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।

  • प्रदीप गुप्ता, अध्यक्ष, यूपीसीए।


यूपीसीए ने अपने परिवार का एक अभिभावक खो दिया है। उनके द्वारा एसोसिएशन में किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। एसोसिएशन उनके द्वारा किए गए कार्यों को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करेगी।

  • युद्धवीर सिंह, सचिव, यूपीसीए

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top