Up Budget For Metro Rail : आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में जल्द दौड़ेगी मेट्रो रेल

0

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट में वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी/गोरखपुर


धार्मिक नगरी के नाम से विश्व विख्यात काशी की धरती पर अब जल्द ही मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपने बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। वाराणसी जिले विकास के लिए मेट्रो रेल परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट में वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। Up Budget For Metro Rail



देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही सांसद हैं। वाराणसी की जनता ने उन्हें भारी मतों से संसद पहुंचाया है। उनके प्रयासों से ही उत्तर प्रदेश सरकार भी इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। एक तरफ जहां वाराणसी शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव इस बजट में दिया है, वहीं दूसरी ओर मेट्रो रेल परियोजना देकर वाराणसी वासियों को सौगात दे दी है। Up Budget For Metro Rail


काशी यानी अध्यात्म की नगरी



धार्मिक नगरी काशी को अध्यात्म की नगरी भी कहा जाता है। गंगा के तट पर बसा यह शहर पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां देश-विदेश से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक दर्शन व शहर की प्राचीनता को जानने के लिए आते हैं। यहां की संस्कृति भी विश्वविख्यात है। Up Budget For Metro Rail


शिक्षा के क्षेत्र में अहम स्थान


शिक्षा के क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में अपना अहम स्थान रखता है। यहां से हर साल काफी संख्या में छात्र अध्ययन कर देश व विदेश में अपनी पहचान बनाते हैं। विश्वविद्यालय में विदेशों से भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र आते हैं। Up Budget For Metro Rail


विश्व में आकर्षण का केंद्र


शिक्षा, अध्यात्म, पर्यटन और यहां की संस्कृति देश ही नहीं विदेशी नागरिकों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख जनपदों में वाराणसी अपना एक अलग ही स्थान रखती है। मेट्रो रेल परियोजना की सौगात मिलने के बाद यहां का विकास भी अपनी गति पकड़ेगा। Up Budget For Metro Rail

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top