Social Activity : सामाजिक सरोकार में अग्रणी है भूमिहार ब्राह्मण समाज

0

  • लिवर के ऑपरेशन के लिए 20 यूनिट ब्लड का इंतजाम कराया, तत्काल जुट गया कारवां



सत्येंद्र राय, गाजियाबाद


कहते हैं जो अन्न दे वह अन्नदाता,

जो धन दे वह धनदाता,

जो विद्या दे वह विद्यादाता,

लेकिन जो रक्त दे वह जीवनदाता।


मन में कोई बात ठान ली तो उसे हर हाल में पूरा कर दिखाया है, चाहे वह कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन-राशन उपलब्ध कराना हो अथवा कड़ाके की सर्दी में गरीबों व जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और जरूरत का सामान। समाज के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्वों का ईमानदारी से बखूबी निर्वहन करता आ रहा भूमिहार ब्राह्मण समाज। इस समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी अवधेश राय आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं। वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते चले आ रहे हैं। सदैव जरूरतमंदों की मदद को तैयार रहते हैं। Social Activity



अवधेश राय
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मूल निवासी अवधेश राय लंबे समय से दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद शहर में रह रहे हैं। समाज सेवा से भी जुड़े हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में उनके साथ कई उपलब्धियां जुड़ी हैं। उसमें कई ऐसे घटनाक्रम हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक हैं। हाल ही का एक घटनाक्रम है, जिसका यहां जिक्र कर रहा हूं, जिसमें उन्होंने गंभीर बीमारी से पीड़ित संजय राय की न सिर्फ मदद की बल्कि अन्य को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए प्रेरित भी किया। Social Activity


अवधेश राय को जैसे ही जानकारी हुई कि अनुजवत नरही ग्राम निवासी संजय राय के लिवर का ऑपरेशन 19 फरवरी को अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार में होना है। डॉक्टरों ने 18 फरवरी 2021 को 20 यूनिट ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा था। बड़ी चुनौती थी, लेकिन अवधेश जी तत्काल मदद को आगे आ गए। Social Activity


लिवर के ऑपरेशन के लिए रक्त की जरूरत थी जिसके लिए उन्होंने तत्काल विनम्रता से रक्तदान का आह्वान किया। उनके एक आह्वान पर समाज के तमाम लोग आ गए। इतना ही नहीं लोगों की सहूलियत के लिए यहां तक कह दिया कि जो भाई वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी या इंदिरापुरम से चलना चाहते हो और साधन ना हो तो उनको मैं अपनी गाड़ी से लेकर के चल सकता हूं, बस आप सूचित करें। Social Activity


ऐसे शुरू हुआ रक्तदान का कारवां


अवधेश जी के आह्वान के बाद लोग फोन और व्हाट्सएप ग्रुप पर आगे आने शुरू हो गये। अभय सिंह जी ने स्वयं रक्तदान किया, साथ साथ तीन और लोगों को भी महादान में भागीदार बनाया। अस्पताल में कुछ लोगों से उनके अच्छे संबंध थे, जिनकी वजह से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। देखते ही देखते रक्तदाताओं की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि कुछ लोगों को हॉस्पिटल से घर वापस जाने के लिए अनुरोध करना पड़ा। Social Activity


खुद अस्वस्थ थे फिर भी निभाया साथ


अवधेश जी कहते है कि पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण परिवार नंद ग्राम के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने आज जो समाज के लिए किया है वह निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं। सुधीर सिंह जी लगभग 5- 6 दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्हें बुखार है। इस स्थिति में जब उनको पता चला कि रक्तदान की जरूरत है तो उन्होंने अपनी पत्नी को रक्तदान के लिए नंद ग्राम से अपोलो हॉस्पिटल सरिता विहार भेजा। उनसे भी बड़ी दिलेर उनकी पत्नी अमिता सिंह जी हैं जो रक्तदान की जगह पर हॉस्पिटल पहुंचकर के अपना प्लेटलेट्स दान कर रही हैं जिसमें लगभग 5 घंटे का समय लग रहा है। अभी भी वह अपोलो अस्पताल के बेड पर हैं जहां पर उनका प्लेटलेट्स लिया जा रहा है। मैं खासतौर से इस परिवार की बहू को सेल्यूट करता हूं और सुधीर सिंह जी और उनकी धर्मपत्नी को इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उनका यह कार्य प्रेरणादायी है। Social Activity



समाज का मजबूत होना बहुत जरूरी


बी के राय साहब (एनटीपीसी), सोनू राय जी, आनंद राय जी, रघुवंश राय जी, शैलेश राय जी, पंकज शर्मा जी, विद्यानंद राय जी और उन सभी भाइयों को जो रक्तदान के साथ-साथ सुबह से अस्पताल में डटकर खड़े रहे, यह निश्चित ही समाज के लिए गर्व और गौरव दोनों की बात है। तभी तो हम कहते हैं कि समाज का मजबूत होना बहुत जरूरी है जो आज दिखाई दिया है। मदन राय जी, ढढ़नी निवासी गाजीपुर का भी विशेष सहयोग रहा, अपने सरकारी काम से अवकाश लेकर के दिन भर यहां डटे रहे। Social Activity


अमिता जी ने जो कार्य किया है निश्चित तौर पर अतुलनीय



किसी महिला का अपने घर से 30 किलोमीटर दूर जाकर के प्लेटलेट्स देना साधारण बात नहीं है। अमिता सिंह जी यह समाज आपका ऋणी है आशा है, इस कार्य से समाज को प्रेरणा मिलेगी। रक्तदान करके वापस लौटने पर समाज के लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। Social Activity



कुछ लोगों ने ये कहा


हमें जानकारी अभी सत्येंद्र भाई साहब, नंद ग्राम, के द्वारा मिला। संजय भाई के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान से कामना करता हूं कि बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएं। जहां तक खून देने की बात है मैं भी डायबिटिक हूं, लेकिन आपका आदेश शिरोधार्य है। आप जैसे भाई जैसा आदेश करेंगे, आपका अनुज सदैव तत्पर है। वहां हर तरीके का सहयोग देने के लिए। कुछ पारिवारिक व्यस्तता के चलते, जिसके बारे में मैंने आदरणीय श्री सत्येंद्र राय जी को बताया, मैं व्हाट्सएप पर आपका मैसेज पढ़ नहीं पाया था। सत्येंद्र भाई साहब, अध्यक्ष, नंद ग्राम पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण परिवार के द्वारा अभी कुछ समय पहले यह जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। अवधेश भाई के टीम में सुधीर भाई कोहिनूर का हीरा है। वैसे भी नंद ग्राम के भाई लोग हमेशा कीर्तिमान स्थापित करते हैं और करते रहेंगे। उसके लिए हम सब भाई पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण परिवार, नंद ग्राम, के प्रति अपना आभार व्यक्त करता है। Social Activity


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top