Prime Minister Narendra Modi to visit Assam-Bengal again today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर से असम-बंगाल के दौरे पर, कई प्रोजेक्ट रखेंगे आधारशिला

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो। सौ: सोशल मीडिया।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली


प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 16 दिनों में दूसरी बार आज रविवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे (Prime Minister Narendra Modi to visit Assam-Bengal again today, to lay foundation stone for many projects) हैं। प्रधानमंत्री इन राज्यों का दौरा करेंगे और कई प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर असम एवं पश्चिम बंगाल गए थे। आगामी चुनावों को देखते हुए उनके दौरे को भी उससे जोड़ा जा रहा है।



प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक मोदी असम में दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। राज्य के राजमार्गों व प्रमुख जिलों की सड़कों के उन्नयन वाले 'असम माला' योजना का शुभारंभ भी करेंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल के हल्दिया में अधोसंरचना विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। (Prime Minister Narendra Modi to visit Assam-Bengal again today, to lay foundation stone for many projects)



मार्च-अप्रैल 2021 में दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री का दोनों राज्यों का यह दूसरा दौरा होगा। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे जिनमें भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल और दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइप सेक्शन को राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। (Prime Minister Narendra Modi to visit Assam-Bengal again today, to lay foundation stone for many projects)


पीएमओ के मुताबिक इसकी क्षमता एक मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है और यह पश्चिम बंगाल और पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में एलपीजी की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करेगा। बयान में कहा गया कि यह हर घर को स्वच्छ रसोई गैस प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। (Prime Minister Narendra Modi to visit Assam-Bengal again today, to lay foundation stone for many projects)


प्रधानमंत्री 348 किलोमीटर लंबे डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड को देश को समर्पित करेंगे। यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का एक हिस्सा है। पीएमओ के बयान के मुताबिक यह उपलब्धि 'एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।


लगभग 2400 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित इस पाइपलाइन खंड से हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी (झारखंड) उर्वरक संयंत्र को पुनर्स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में मैटिक्स उर्वरक संयंत्र को भी आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही राज्य के सभी प्रमुख शहरों में औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्रों की गैस मांग और शहर में गैस वितरण को पूरा करने का उद्देश्य भी इससे पूरा होगा। (Prime Minister Narendra Modi to visit Assam-Bengal again today, to lay foundation stone for many projects)



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top