Prarabdh Tips : दादी मां के घरेलू नुस्खे

0

प्रारब्ध न्यूज डेस्क, लखनऊ


छोटी मोटी बीमारी हो या सदी-खांसी बार-बार डाॅक्टर के पास भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके घर एवं रसोई में औषधिय गुणों वाले मसाले हैं, जिनका इस्तेमाल कर स्वयं एवं अपने बच्चों और परिवार को सेहमतंद रख सकती हैं। ऐसा आदि काल से हमारी और आपकी दादी व नानी मां करती आईं हैं। प्रारब्ध न्यूज के सेहत प्रतिनिध आज से प्रतिदिन अापको घरेलू नुस्खे बताएंगे। जिसे अपना कर आप बेहतर रह सकती हैं।



गले व छाती के रोगों में क्या करें


  • गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन) में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें। लार के साथ हल्दी अंदर जाने से इन बीमारियों में आराम मिलता है।

  • बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें। नोट : बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच।


छाती की गम्भीर बीमारियाँ


  • डीएमए, पुरानी खाँसी, निमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से सात बार छानकर पीना लाभदायक है। गोमूत्र नहीं मिले तो बाजार से बना हुआ 10-15 ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है।


  • 5 – 6 महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टीबी) में भी आराम मिलता है।


दमा यानी अस्थमा से परेशान हैं तो यह करें


प्रतिदिन खाली पेट 1 – 2 ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है।



शराब की आदत छुड़ाने के लिए


  • जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह गौझरण अर्क पियें। इससे शराब की लत छूट जाएगी। साथ ही कई बीमारियाँ भी दूर होंगी।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top