Poultry Farmer : पोल्ट्री किसान को बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति, अब मिलेगा सीधा लाभ

0

  • कानपुर देहात में प्रोवा पोल्ट्री किसान सुविधा प्रोजेक्ट के पहले केंद्र का शुभारंम्भ
  • पोल्ट्री किसान को चूजा, दवा, मुर्गी दाना और डॉक्टर की महुैया होंगी सुविधाएं
  • प्रोवा का कस्टमर केयर नंबर 9794861286 



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े किसानों के लिए प्रोवा किसान सुविधा केंद्र खोला गया है। कानपुर देहात जिले के अकबरपुर में खोले गए इस पहले और अनोखे पोल्ट्री किसान सुविधा केंद्र में चूजा, दवा, फीड और डॉक्टर परामर्श जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि किसानों के बीच बिचौलियों का खेल खत्म किया जा सके। इसका सीधा लाभ किसानों को मिल सके। Poultry Farmer


प्रोवा फीड सेंटर के बारे में प्रोवा फीड के मैनेजर अमित सिंह ने बताया कि प्रोवो फीड की फैक्ट्री नबीपुर में है। कंपनी ने ही पहल करते हुए यह सेंटर किसानों की सुविधा के लिए खेला है। पोल्ट्री के किसान को यह तक नहीं पता कि उसको अपनी समस्या को लेकर जाना कहां है। इसलिए उनकी हर समस्या का निराकरण करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रोवा फीड उच्च क्वालिटी का रॉ मैटीरियल इस्तेमाल करती है जिससे तैयार होने वाले फीड की गुणवत्ता एक समान रहती है। प्रोवा फीड में बेस्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट्स और सर्विस दी जाएंगी। प्रोजेक्ट के पहले केंद्र के शुभारंम्भ के अवसर पर सीवीओ डीएन लावनिया, अजय कुमार तिवारी, एफएम शेख, डॉ. अरुण कटियार, आशितोष मित्तल मौजूद रहे। Poultry Farmer


खत्म होगा बिचौलियाें का खेल



बिचौलियों को खत्म करने के लिए यह सेंटर खोला गया है। पोल्ट्री किसानों को फैक्ट्री रेट पर ही उच्च गुणवत्ता का मुर्गी दाना उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। इस सेंटर से ही किसान को चूजा, दवा, फीड (भोजन) भी मिलेगा। Poultry Farmer


वेटनरी डॉक्टर का नि:शुल्क परामर्श



इस सेंटर की खासियत होगी कि किसानों को यहां पर वेटनरी डॉक्टर का नि:शुल्क परामर्श भी देंगे। यह सुविधा केंद्र उत्तर प्रदेश के सभी ग्रामीण इलाकों में भी खोलने की तैयारी है। ग्रामीण इलाकों के पोल्ट्री किसानों को जागरूक करने के लिए प्रोवो फीड जागरूकता अभियान चलाएगा। Poultry Farmer


यह है कस्टमर केयर नंबर


प्रोवा का कस्टमर केयर नंबर 9794861286 है इसके अलावा हर सेंटर पर कम्प्लेन मैनेजमेंट सिस्टम भी डेवलप किया गया है। जहां किसानों की हर समस्या का समाधान होगा। प्रोवा किसान सुविधा केंद्र (KSK) प्रोजेक्ट के पहले केंद्र के शुभारंम्भ किया गया है। Poultry Farmer

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top