- घंटाघर चौराहा से लेकर फूलबाग तक विरोध मार्च निकाला, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया
- अधिकारियों ने व्यापारियों का उत्पीड़न समाप्त करने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठाई गई
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
उद्योग व्यापार संघर्ष समिति तत्वाधान में उद्योग एवं व्यापार से जुड़े कानपुर के व्यापारियों, प्रमुख व्यापार व उद्योग संगठनों ने उत्पीड़न के विरोध में आवाज बुलंद की। घंटाघर चौराहा से फूलबाग तक विरोध मार्च निकाला और अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न समाप्त करने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठाई। कहा गया कि अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। Kanpur Virodh March
शुक्रवार को निकाले गए विरोध मार्च में व्यापार एवं उद्योग की प्रमुख संस्था फीटा (FITA)्े्के पदाधिकारियों ने जीएसटी के उत्पीड़नदायक प्रावधानों, सचल दल व एसआइबी के उत्पीड़न और बजट में व्यापारियों के खिलाफ़ लाये गए नए प्रावधानों के खिलाफ घंटाघर चौराहा से फूलबाग तक विरोध मार्च निकाला। इस विरोध मार्च का नेतृत्व फीटा के महाससचिव उमंग अग्रवाल ने किया। इसमें 5000 से अधिक व्यापारी और उद्यमी शामिल हुए। Kanpur Virodh March
विरोध मार्च घंटाघर चौराहा से शुरू होकर फूलबाग तक गया। वहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन दिया। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने जीएसटी विभाग और सरकार को आगाह किया- अगर उत्पीड़न न रुक तो आगे और सख्त आंदोलन किया जाएगा। Kanpur Virodh March
विरोध मार्च में फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल, संयोजक शिव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप जैन, अरुण कुमार, शेष नारायण त्रिवेदी, जितेंद्र गुप्ता, आशीष, मनोज कुमार खंडेलवाल, जितेंद्र गौतम, शिव सोनी, मनोज शुक्ला, आसीन हक, विक्की गुलाटी, अनुराग गुप्ता, हर्षल गुप्ता, कौशल बेहरानी, अभिषेक अग्रवाल, आशीष जैन, संजय गुप्ता, आकाश चड्ढा, रोहित अरोड़ा, विशाल भार्गव समेत फीटा से जुड़े व्यापारी व उद्यमी शामिल हुए। Kanpur Virodh March
if you have any doubt,pl let me know