इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के डॉक्टरों ने मिक्सपैथी के विरोध में रविवार को उपवास रखकर गांधी प्रतिमा फूलबाग में विरोध प्रदर्शन किया। उपवास पर बैठे डॉक्टर हाथों में बिल को लेकर विरोध जताती पट्टियां लिए थे। डॉक्टरों ने केंद्र सरकार से कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की है। डॉक्टरों की मांग है कि जो जिस पैथी में पारंगत है, उससे वही काम करने दिया जाए। ऐसा न होने से आधा-अधूरा ज्ञान मरीजों की जान पर भारी पड़ेगा। Ima Mixopathi
आइएमए अध्यक्ष डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की नई चिकित्सा नीति के विराेध में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। केंद्र सरकार नई स्वास्थ्य नीति में चिकित्सा से जुड़ी एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, सिद्धा एवं यूनानी को बढ़ावा दने के बजाए इन विधाओं को मिश्रित चिकित्सा तैयार कर रही है। आइएमए के डॉक्टर इस वापस लेने की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर हैं। इसके माध्यम से सरकार की नीतियों की खामियों को उजागर करना है। आइएमए एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि आइएमए हर विधा को स्वतंत्र रूप से विकसित करने का पक्षधर है। सरकार से मांग है कि मार्डन मेडिसिन की चिकित्सा में गुणवत्तापरक प्रणाली लागू की जाए। आइएमस सचिव डॉ. दिनेश सचान ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्ता एवं सुरक्षा के लिए आइएमए संघर्ष करता रहेगा। Ima Mixopathi
इन पूर्व अध्यक्षों ने भी रखे विचार
उपवास के दौरान आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीसी रस्तोगी, डॉ. अर्चना भदौरिया, डॉ. आरएन चौरसिया, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. गुलाब अग्रवाल, डॉ. एसी अग्रवाल, डॉ. रीता मित्तल, डॉ. राजेश जैन, डॉ. आरती लालचंदानी, डॉ. देवेंद्र लालचंदानी, डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. अलका शर्मा एवं डॉ. किरन पांडेय ने भी विचार रखे। Ima Mixopathi
यह डॉक्टर रहे मौजूद
उपवास कार्यक्रम में डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. राम सिंह वर्मा, डॉ. देवज्योति देवराय, डॉ. एमएल विश्वकर्मा, डॉ. अखिलेश शर्मा, डॉ. पल्लवी चौरसिया, डॉ. अमित सिंह, डॉ. राशि मिश्रा, डॉ. एसके निगम, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. आरपीएस भदौरिया, डॉ. सविता रस्तोगी, डॉ. पूर्णिमा दीक्षित, डॉ. सी निहलानी, डाॅ. रीता कुमार, डॉ. उमेश पालीवाल एवं डॉ. अमित सिंह गौर मौजूद रहे। Ima Mixopathi
if you have any doubt,pl let me know