Employee Honoured For Their Work in Covid-19 : उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोराना योद्धाओं को मिला सम्मान

0

  • राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मनाया 55वां स्थापना दिवस एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


कोरोना काल में बेहतर इलाज प्रबंधन के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में लाल बहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में हैलट के लैब टेक्नीशियन प्रत्यूष द्विवेदी समेत 150 कोरोना योद्धाओं को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दिनरात सेवा में डटे रहे।Employee Honoured For Their Work in Covid-19 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल मिश्रा ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। दोनों अधिकारियों ने जिले विभिन्न विभागों के 150 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। 
Employee Honoured For Their Work in Covid-19 


इन विभागों के कर्मचारी सम्मानित


सम्मानित किए कोरोना योद्धा स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा परिषद, प्राविधिक शिक्षा, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, मंडलायुक्त कैंप कार्यालय, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम आयुक्त विभाग, नरेगा तकनीकी विभाग, लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, वाणिज्य कर विभाग सहित अन्य विभागों हैं। Employee Honoured For Their Work in Covid-19 


सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए बधाई


स्थापना दिवस पर कोरोना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर ऐतिहासिक कार्य किया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी मांगों को लेकर संघर्ष के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी एवं अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी। संगठनहित में कार्य करने के लिए एकजुटता पर भी जोर दिया गया। Employee Honoured For Their Work in Covid-19 


इनका रहा अहम योगदान


कार्यक्रम के आयोजन में परिषद के हरीश श्रीवास्तव, राम स्वरूप, प्रत्यूष द्विवेदी, आनंद बाजपेयी, अटल बिहारी सिंह, अरूण मिश्रा, अजीत निगम, एएन द्विवेदी, कमलेश यादव, जितेन्द्र कुमार मिश्रा, मंजूरानी कुशवाहा, रज्जन प्रसाद विश्वकर्मा, जितेन्द्र केसरवानी, विकास अस्थाना, अजय द्विवेदी, अविनाश दीक्षित, धर्मेन्द्र अवस्थी, अजीत निगम, सुरेश यादव, श्याम सिंह, सुरेन्द्र सिंह गौर का अहम योगदान रहा। Employee Honoured For Their Work in Covid-19 


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top