Dharm-Aadhyatm : आज का पंचांग और राशिफल

0

दिनांक 20 फरवरी 2021, शनिवार


विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942


उत्तरायण अयन, वसंत ऋतु


माघ मास, शुक्ल पक्ष


अष्टमी तिथि दोपहर 01:31 बजे तक तत्पश्चात नवमी


रोहिणी नक्षत्र पूर्ण रात्रि तक


वैधृति योग 21 फरवरी प्रातः 05:16 बजे तक तत्पश्चात विष्कम्भ


राहुकाल सुबह 09:59 बजे से सुबह 11:26 बजे तक


सूर्योदय - 07:07 बजे, सूर्यास्त - 18:38 बजे


दिशाशूल - पूर्व दिशा में


व्रत त्योहार


विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

ब्रह्म पुराण' के 118वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')


कष्ट निवारण के यह करें


शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण') हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)


दादी-अम्मा के नुस्खे


जिनकी हड्डियां जकड़ गई, टूट गई, टेडी-मेढ़ी हो अथवा हड्डियों में दर्द होने पर शीत ऋतु में लहसुन का उचित मात्रा में सेवन लाभदायी होता है। लहसुन के छिलके उतारकर रात को खट्टी छाछ में भिघोकर रखें। सुबह धोके पीसकर रस निकालें। एक से चार ग्राम रस में उतना ही तिल का तेल अथवा घी मिलाकर पियें। आहार सात्विक, सुपाच्य लें।


सावधानी : लहसुन तामसी होने के कारण रुग्णावस्था में भी सेवन औषधवत करना चाहिए।


भूत-प्रेत भागाने के लिए


भूत-पिशाच जहां रहते हैं, वहां गाय खड़ी कर दो, गाय की सुगंध से भूत अपने आप भागेंगे। किसी के घर में भूत-प्रेत का वास हो, तो गाय का गोबर अथवा गाय का झरण छिटका करो। गाय का कंडा जलाओ और उस पर थोड़ा गाय का घी डाल दो। उसके धुएं से भूत अपने आप भागेंगे, भगाना नहीं पड़ेगा। अगर किसी व्यक्ति के अंदर भूत घुसे हैं तो उसे उसी धूप वाले कमरे में बिठाओ, भूत भाग जाएंगे।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top